Dividend Stocks: 500% डिविडेंड दे रही ये फार्मा कंपनी, Q1में ₹30 करोड़ मुनाफा; जानें अकाउंट में कब आएगा पैसा
Dividend Stocks: कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Dividend Stocks
Dividend Stocks
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ (Procter & Gamble Health Ltd ) ने शेयरधारकों को 30 जून 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की बुधवार (23 अगस्त) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. इस दौरान कंपनी ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
P&G Health: ₹50 प्रति शेयर डिविडेंड
प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ 30 जून 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को 50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 500 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड का भुगतान 28 नवंबर 2023 से 18 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा. यह कंपनी की 56वीं एजीएम में मेम्बर्स की मंजूरी के बाद दिया जाएगा.
P&G Health: कैसे रहे Q1 नतीजे
प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ को अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 30 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 41 करोड़ का मुनाफा कमाया था. पहली तिमाही (Q1FY24) के दौरान कपनी की आय बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 296 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 59 करोड़ से घटकर 45 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 19.98 फीसदी से घटकर 15 फीसदी (YoY) रह गई. 24 अगस्त 2023 को शेयर का भाव शुरुआती कारोबार के दौरान 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए. बीते एक साल में अब तक कंपनी का रिटर्न करीब 21 फीसदी रहा है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:53 AM IST