Navratna Railway PSU के AGM में ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड पर लगी मुहर, 1:1 बोनस शेयर को भी मिली मंजूरी
RITES AGM, Bonus Share and Final Dividend: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान शेयरधारकों के लिए अंतिम डिविडेंड और बोनस शेयर को मंजूरी दी है.
RITES AGM, Bonus Share and Final Dividend: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान शेयरधारकों के लिए 1:1 बोनस इक्विटी शेयर देने और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पांच रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है. रेलवे पीएसयू ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान RITES का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
AI पर केंद्रित कई उपायों पर काम कर रही है रेलवे PSU
राइट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राहुल मिथल ने एक बयान में कहा है कि राइट्स लिमिटेड ने सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित कई उपायों के साथ भविष्य के लिए तैयार कंपनी बनने पर ध्यान केंद्रित किया है. बयान के अनुसार मिथल ने 12 सितंबर को आयोजित कंपनी की 50वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कहा कि पिछले पांच दशकों में राइट्स ने मामूली शुरुआत से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा हासिल किया है.
वित्त वर्ष 2024 में 454.11 करोड़ रुपए रहा रेलवे पीएसयू का मुनाफा
राहुल मिथल ने कहा कि कंपनी लगातार परिणाम देने और संबंधित पक्षों के लिए मूल्य बनाने को प्रतिबद्ध है. मिथल ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार होने पर राइट्स ने अपनी आईटी, कौशल और एआई (कृत्रिम मेधा) संबंधी पहलों को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाया है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी 454.11 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,312 रुपए था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर 95.88 करोड़ रुपए से घटकर 64.86 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 32.61 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
शुक्रवार को RITES का शेयर BSE 2.07 फीसदी या 14.10 अंक की तेजी के साथ 695.50 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर रेलवे पीएसयू का शेयर 2.05 % या 14 अंक चढ़कर 695.40 रुपए पर बंद हुआ है. RITES का 52 वीक हाई 825.95 रुपए और 52 हफ्तों का लो 432.30 रुपए है. इस साल अभी तक RITES के शेयर में 38.18 फीसदी तक तेजी आई है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 18.76% और सालभर में 32.61% रिटर्न दिया है. RITES का मार्केट कैप 16.71 हजार करोड़ रुपए है.
09:48 PM IST