HCL ने जारी किया Q2 रिजल्ट, निवेशकों को 600% के बंपर डिविडेंड का तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: आईटी दिग्गज HCL टेक्नोलॉजी ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी को 3833 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. निवेशकों के लिए 600 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
Dividend Stocks: आईटी दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजी ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 3833 करोड़ रुपए का रहा. जून तिमाही में यह 3531 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 3487 करोड़ रुपए था. टोटल इनकम 27037 करोड़ रुपए रही. जून तिमाही में यह 26640 करोड़ और एक साल पहले 24992 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने हर शेयर पर 600 फीसदी के डिविडेंड (HCL Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. यह शेयर पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ 1224 रुपए (HCL Share Price) पर बंद हुआ.
HCL Tech Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HCL Tech ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 20 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (HCL Tech Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 31 अक्टूबर तक इसका पेमेंट कर दिया जाएगा.
रेवेन्यू 26672 करोड़ रुपए का रहा
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के बीच कंपनी का रेवेन्यू 26672 करोड़ रुपए का रहा. तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी और सालाना आधार पर 8 फीसदी की तेजी रही. CC रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 1 फीसदी की तेजी रही. डॉलर रेवेन्यू तिमाही आधार पर 0.8 फीसदी और सालाना आधार पर 4.6 फीसदी उछाल के साथ 3225 मिलियन डॉलर रहा.
EBIT 4934 करोड़ रुपए रहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स सालाना आधार पर 11.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 10.6 फीसदी उछाल के साथ 4934 करोड़ रुपए रहा. नेट इनकम रेवेन्यू का 14.4 फीसदी रही और यह 3832 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर इसमें 8.4 फीसदी और सालाना आधार पर 9.8 फीसदी की तेजी रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:25 PM IST