CarTrade ने किया OLX का अधिग्रहण, जानिए कितने में हुई है डील और कितना बिजनेस खरीद लिया
ऑनलाइन ऑटो प्लेटफॉर्म CarTrade Tech ने भारत में OLX के क्लासिफाइड और ऑटो बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह डील करीब 535.54 करोड़ रुपये में हुई है.
ऑनलाइन ऑटो प्लेटफॉर्म CarTrade Tech ने भारत में OLX के क्लासिफाइड और ऑटो बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है.
ऑनलाइन ऑटो प्लेटफॉर्म CarTrade Tech ने भारत में OLX के क्लासिफाइड और ऑटो बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है.
ऑनलाइन ऑटो प्लेटफॉर्म CarTrade Tech ने भारत में OLX के क्लासिफाइड और ऑटो बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह डील करीब 535.54 करोड़ रुपये में हुई है. OLX भारत का लीडिंग क्लासिफाइड ऐप है, जिसके 100 मिलियन से भी ज्यादा ऐप डाउनलोड हैं. यह ऐप कार, बाइक, रीयल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत 12 कैटेगरी में डील करता है.
इस प्लेटफॉर्म के पास करीब 35 मिलियन मंथली यूनीक विजिटर्स हैं. इस पर साल भर में करीब 32 मिलियन लिस्टिंग हुई हैं. इससे करीब 30 हजार डीलर जुड़े हुए हैं. OLX Autos ने पिछले साल करीब 50 हजार कारों को खरीदने-बेचने में लोगों की मदद की. कार ट्रेड का कहना है कि इस अधिग्रहण के जरिए कंपनी देश का सबसे बड़ा ऑटो क्लासिफाइड और ऑटो ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है.
CarTrade Tech ग्रुप OLX के साथ मिलकर करीब 68 मिलियन एवरेज मंथली यूनीक विजिटर्स हासिल करेगा. सात ही सालाना 32 मिलियन तक लिस्टिंग होंगी. दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलाकर सालाना कुल 13 लाख व्हीकल ऑक्शन होंगे. अब कंपनी के कर्मचारियों की संख्या कुल मिलाकर 4000 से भी अधिक हो चुकी है और देश के 100 से भी अधिक शहरों में कंपनी फिजिकल तौर पर मौजूद है. CarTrade Tech अब CarWale, OLX, Olx Auto, Shriram Automall, BikeWale, CarTrade, CarTrade Exchange और Adroit Auto ब्रांड्स के तहत भारत में ऑपरेट करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस अधिग्रहण पर बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर विनय संघी ने कहा OLX ऑलाइन क्लासिफाइड के मार्केट में एक मजबूत ब्रांड है. हम इस कंपनी का अधिग्रहण कर के बहुत उत्साहित हैं और इसकी टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. अब हम ग्राहकों एक एक डावर्सिफाइड क्लासिफाइड पोर्टफोलियो ऑफर कर सकते हैं. साथ ही अब पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने को और आसान बनाया जा सकेगा.
07:07 PM IST