Britannia Industries: अगर आप भी खाते है Britannia के बिस्कुट, तो आपके लिए है अच्छी खबर, कंपनी कर रही है चीज़ के बिज़नेस में बढ़ोत्तरी
कंपनी को अगले 5 सालों में ‘चीज़’ (Chesee) के प्रोडक्शन के कारोबार में ज़ोरदार बढ़त दिखने की उम्मीद. कंपनी का मानना है की 5 सालों में कंपनी चीज़ के कारोबार को 1,250 करोड़ रुपए तक पहुंचा देगी.
Britannia Industries
Britannia Industries
Britannia Industries: बिस्कुट, फ्रूट ब्रेड, ब्रेड, केक, जैसे खाने के सामान बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के प्रोडक्ट्स देशभर में काफी पसंद किए जाते है. लोगों में अपने बिस्कुट से पहचान बनाने वाली कंपनी को उम्मीद है कि अगले 5 सालों में ‘चीज़’ (Cheese) के प्रोडक्शन के कारोबार में ज़ोरदार बढ़त देखने को मिलेगी. कंपनी का मानना है की 5 सालों में कंपनी चीज़ के कारोबार को 1,250 करोड़ रुपए तक पहुंचा देगी.
अभी कितना है चीज़ का कारोबार?
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने इस सप्ताह की शुरुआत में चीज़ (Cheese) बनाने वाली फ्रांस की कंपनी बेल (Bel) के साथ एक जॉइंट वेंचर (Joint Venture) लगाने की घोषणा की थी. इस समय में कंपनी के चीज़ के कारोबार से लगभग 250 करोड़ रुपए का कारोबार होता है.
अगले 3 सालों के लिए ये है कंपनी का प्लान
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के वाईस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी (Varun Beri)ने कहा कि पाम आयल (Palm Oil) की कीमतों में नरमी के साथ चीनी की कीमतें स्थिर हैं, हालांकि गेंहूं की कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी को घरेलु उपभोक्ताओं के ज़रिये अपने आने वाले चीज़ सेगमेंट में खपत में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. कंपनी अगले तीन वर्षों में चीज़ सेगमेंट में 160 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है.
मशीनरी में किया कंपनी ने निवेश
TRENDING NOW
वरुण बेरी ने बताया कि कंपनी मशीनरी में पहले ही 150 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है. अगले तीन साल में कंपनी करीब 160 करोड़ रुपए निवेश करने की सोच रही हैं. उन्होंने कहा कि देश में इस समय चीज़ का मार्किट बहुत छोटा है. कंस्यूमर साइड से लगभग 2,500 करोड़ रुपए और बी2बी (कंपनियों के बीच) बिक्री से 2,500 करोड़ रुपए का अनुमान है.
कंपनी ने बदला एक यूनिट का नाम
ब्रिटानिया एंड बेल ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी सहायक कंपनी बीडीपीएल (ब्रिटानिया डेयरी प्राइवेट लिमिटेड) में हिस्सेदारी बेचकर 51:49 हिस्सेदारी के साथ जॉइंट वेंचर में प्रवेश करने की घोषणा की थी. इसके बाद यूनिट का नाम बदलकर ब्रिटानिया बेल फूड्स (ब्रिटानिया Bel Foods)कर दिया गया. ये जॉइंट वेंचर, महाराष्ट्र के रंजनगांव केंद्र में चीज़ का उत्पादन करेगा. इस जॉइंट वेंचर का दूसरे मिलते जुलते प्रोडक्ट्स में भी कदम बढ़ाने की योजना है.
01:32 PM IST