Box Office: बटला हाउस को 15 अगस्त का मिला फायदा, इतनी रही पहले दिन की कमाई
जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस को पहले दिन दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 14.59 करोड़ रुपये की कमाई की.
बटला हाउस में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन अहम भूमिकाओं में हैं (फोटो- टी सीरीज).
बटला हाउस में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन अहम भूमिकाओं में हैं (फोटो- टी सीरीज).
जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस को पहले दिन दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 14.59 करोड़ रुपये की कमाई की. बटला हाउस को हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से क्लैश का सामना करना पड़ा और इसके चलते उसका कारोबार भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में बटला हाउस को लेकर दर्शकों का सही रिस्पांस इस वीकेंड के बाद ही बताया जा सकता है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया, '#BatlaHouse ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि क्लैश के चलते नंबर्स प्रभावित हुए... दोपहर के बाद तेजी आई... #IndependenceDay की छुट्टी से बिजनेस को बढ़ावा मिला... हमें शुक्रवार-रविवार का स्कोर देखना होगा. गुरुवार को भारत में 14.59 करोड़ रुपये की कमाई हुई.'
#BatlaHouse fares well on Day 1, although the numbers are affected due to the clash... Gathered momentum post noon onwards... #IndependenceDay holiday gave its biz additional push... Will need to score from Fri-Sun... Thu ₹ 14.59 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं.
एक सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म देशभक्ति से लबरेज है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. पिछले कुछ सालों से जॉन का झुकाव देशभक्ति फिल्मों की तरफ ही नजर आ रहा है. इससे पहले भी वह 'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. जॉन अब्राहम की परमाणु ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपये और सत्यमेव जयते ने 108 करोड़ रुपये कमाए थे.
06:11 PM IST