Bajaj Auto Q3 Results: ऑटो कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ा, आय भी बढ़कर ₹9315 करोड़ रहा
Q3 में बजाज ऑटो की आय 9,315 करोड़ रुपए रही. यह आंकड़ा पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 9022 करोड़ रुपए रही थी.
Bajaj Auto Q3 Results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 1491 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर की समान तिमाही में 1214 करोड़ रुपए रहा था. यानी सालाना आधार पर मुनाफा 23% बढ़ा. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि आय में भी 3% बढ़ा है.
स्पेयर्स पार्ट रेवेन्यू रिकॉर्ड स्तर पर
एक्सपोर्ट में गिरावट के बावजूद रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिला. नतीजतन, Q3 में बजाज ऑटो की ऑपरेशन से आने वाली आय 9,315 करोड़ रुपए रही. यह आंकड़ा पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 9022 करोड़ रुपए रही थी. इसकी बड़ी वजह घरेलू बिजनेस रहा. स्पेयर पार्ट रेवेन्यू अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है.
EBITDA भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
बजाज ऑटो ने दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड EBITDA पेश किया है. यह रिकॉर्ड कंपनी ने पिछली तिमाही में बनाया था. BSE पर कंपनी का शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 3717.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:23 PM IST