FESTIVE SALES: इस साल अप्लायंसेस इंडस्ट्री की चांदी, फेस्टिव सीजन में बिक्री 35 फीसदी बढ़ने की उम्मीद
पैनासोनिक, एलजी, सोनी, सैमसंग, Haier, गोदरेज अप्लायंसेस, वोल्टास, थॉमसन, BSH होम अप्लायंसेस को उम्मीद है कि सेल्स वॉल्यूम प्री-कोविड लेवल को पार कर जाएगा.
इस साल फेस्टिव सीजन की शुरुआत धमाकेदार रही है. अप्लायंसेस और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों की इस सीजन का फायदा मिल रहा है. मजबूत डिमांड के चलते प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए की बिक्री में ग्रोथ देखने को मिल रही है. ऐसे में पैनासोनिक, एलजी, सोनी, सैमसंग, Haier, गोदरेज अप्लायंसेस, वोल्टास, थॉमसन, BSH होम अप्लायंसेस को उम्मीद है कि सेल्स वॉल्यूम प्री-कोविड लेवल को पार कर जाएगा. बता दें कि फेस्टिव सीजन की शुरूआत ओणम और दुर्गा पूजा के साथ हुई, जो दिवाली तक चलने वाली है. सीजन में सेल्स वॉल्यूम का आंकड़ा सालभर के कुल आंकड़े का करीब तिहाई होता है, जो लगभग 75000 करोड़ रुपए है.
ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर जारी रहेगी
ऐसे में कंपनियां ग्राहकों के लिए वॉरंटी स्कीम, आसान EMI और प्रोमोशनल खर्च बढ़ा सकती हैं. लेकिन एंट्री लेवल मास प्रोडक्ट्स की बिक्री को लेकर चिंताएं बरकरार है. इसके अलावा देश के कुछ इलाकों में खराब मानसून भी इंडस्ट्री के लिए चिंता की वजह है. इस साल कंपनियों ने प्रोडक्ट्स की कीमतें करीब 7 से 8 फीसदी बढ़ाई है. गोदरेज अप्लायंसेस के बिजनेस हेड और एग्जीक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा कि फेस्टिवल बिक्री को लेकर हमारा लक्ष्य मानसून एक्टिविटी और कंज्यूमर सेंटीमेंट पर निर्भर होगा. मास सेगमेंट के लिए हम सतर्क हैं, लेकिन प्रीमियम कैटेगरी के लिए यह सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है. पैनासोनिक लाइफ सॉल्युशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. इसमें स्मार्ट AC, बड़ी स्क्रीन वाली TV और होम अप्लायंसेस कैटेगरी से मदद मिलेगी.
फेस्टिव सीजन में अपवर्ड ट्रेंड की उम्मीद
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एंड अप्लायंसेस मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन (CEAMA) के प्रेसिडेंट एरिक ब्रेगैंजा ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में अपवर्ड ट्रेंड देख रहे हैं और कंज्यूमर डिमांड में पॉजिटिव सेंटीमेंट की उम्मीद है. टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के MD और CEO प्रदीप बख्शी ने कहा कि फेस्टिव डिमांड प्री-कोविज लेवल के पार जाएगा. पॉजिटिव डिमांड को रिप्लेसमेंट, होम अपग्रेडेशन और एडवांस फीचर्स वाले प्रोडक्ट्स की आवश्यकता का सपोर्ट मिलेगा. वहीं सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा कि डिमांड में बढ़ोतरी जारी रहेगी. खासकर हमारे प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए डिमांड बढ़ेगी. यह न केवल मेट्रो शहरों में बल्कि टियर-2 और टियर-3 मार्केट में भी रहेगी.
02:46 PM IST