Amazon ने शुरू की Renewed Year-End सेल, स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच तक पर बंपर छूट
साल के अंत में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) पर Renewed Year-End सेल शुरू हो गई है. कंपनी इस सेल में अनबॉक्स और रिफॉर्बिश्ड प्रोडॉक्ट को बेचेगी.
अमेजन पर शुरू हुई Renewed Year-End सेल. (Source: Amazon.com)
अमेजन पर शुरू हुई Renewed Year-End सेल. (Source: Amazon.com)
साल के अंत में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) पर Renewed Year-End सेल शुरू हो गई है. इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन (Smartphones), स्मार्टवॉच (Smartwatch), लैपटॉप (Laptop) और किचिन प्रोडक्ट्स समेत कई महंगे सामान सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. कंपनी इस सेल में अनबॉक्स और रिफॉर्बिश्ड प्रोडॉक्ट को बेचेगी.
31 दिसंबर को खत्म होगी सेल
यह सेल दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो गई थी. अगर आप भी कोई सामान खरीदना का प्लान बना रहे हैं तो जल्द ही खरीद लें. अमेजन की यह सेल 31 दिसंबर 2019 तक चलेगी. इस सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर को आप अमेजन इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
जेबीएल के स्पीकर पर मिल रही छूट
अमेजन की इस सेल में OnePlus7, OnePlue6T, LG, Redmi और ASUS के फोन सस्ते दाम में मिल रहे हैं. इसके अलावा जेबीएल के ब्लूटूथ हैडफोन्स सेल में 1218 रुपए के मिल रहे हैं. वहीं इस समय इसका बाजार में प्राइस 3,499 रुपए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Xiaomi के फोन पर मिल रहा स्पेशल ऑफर
Xiaomi के स्मार्टफोन की बात करें तो Redmi Note 5 Pro को सिर्फ 8390 रुपए में खरीदा जा सकता है. रियलमी U1 की कीमत 6999 रुपए और Nokia 8.1 की कीमत 11985 रुपए है. इसके अलावा Samsung Galaxy Note 9 को33,998 रुपए में खरीदा जा सकता है.
इन प्रोडक्ट्स पर भी मिल रही छूट
सेल के दौरान कई सारे पॉपुलर हेडफोन्स 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही लैपटॉप भी 70 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं. होम एंड किचिन प्रोडक्ट्स पर 65 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिल रही 6 महीने की वारंटी
Amazon Renewed सेल को कंपनी ने साल 2017 में पहली बार शुरू किया था. इस बार की सेल में कंपनी अनबॉक्स और रिफॉर्बिश्ड डिवाइसेस 6 महीने की वारंटी भी दे रही है. ऐसे में रिन्यूड डिवाइस पर कोई खराबी आने पर आप इसे बदल भी सकते हैं.
03:32 PM IST