Technology के जरिए देश के कारोबारियों को आगे बढ़ाएगा अमेजन, नए साल में आयोजित करेगा कॉन्फ्रेस
सामान खरीदने और बेचने का प्लेटफॉर्म दिलाने वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) नई पहल शुरू करने जा रही है. इस पहल के द्वारा देश के छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमों के लिए नई टेक्नोलॉजी सिखाई जाएगी.
जनवरी में कॉन्फ्रेंस करेगी अमेजन इंडिया. (Image Source: Reuters)
जनवरी में कॉन्फ्रेंस करेगी अमेजन इंडिया. (Image Source: Reuters)
सामान खरीदने और बेचने का प्लेटफॉर्म दिलाने वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) नई पहल शुरू करने जा रही है. इस पहल के द्वारा देश के छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमों के लिए नई टेक्नोलॉजी सिखाई जाएगी. इसके लिए अमेजन (E-commerce company) की ओर से एक कॉन्फ्रेस का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्फ्रेस के जरिए उद्यमियों को आगे बढ़ने के अवसर के बारे में जानकारी दी जाएगी.
15-16 जनवरी को होगा आयोजित
अमेजन इंडिया के मुताबिक, यह सम्मेलन 15 और 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का फोकस देश के छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमियों पर रहेगा.
सम्मेलन में ये लोग होंगे शामिल
आपको बता दें कि इस सम्मेलन में इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति, फ्यूचर समूह के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी किशोर बियानी, बाटा इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप कटारिया, ओला कैब्स के सह-संस्थापक और सीईओ भवीश अग्रवाल, ओगिलवी के मुख्य रचनात्मक अधिकारी (वैश्विक) और कार्यकारी चेयरमैन (भारत) पीयूष पांडे समेत विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज ‘संभव' नाम से आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे.
TRENDING NOW
छोटे कारोबारियों को मिलेगी दिशा
अमेजन इंडिया के इस सम्मेलन का मकसद लघु एवं मझोले उद्यमों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यापक संभावनाओं से अवगत करना है. इसमें उद्योग विशेषज्ञ और नीति निर्माता उन क्षेत्रों को रेखांकित करेंगे जो लॉजिस्टिक, भुगतान, ई-कॉमर्स, वैश्विक व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लघु उद्यमियों के लिये प्रासंगिक हैं. इस सम्मेलन से देश के छोटे कारेबारियों को दिशा मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गोपाल पिल्लई ने दी जानकारी
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष गोपाल पिल्लई ने कहा, ‘हमारे कारोबार का जो परिवेश है, उसमें लघु एवं मझोले उद्यम केंद्र में हैं और वे बिक्री, डिलिवरी और सेवाएं उपलब्ध कराने समेत विभिन्न पहलुओं से जुड़े हैं. हम हजारों लघु उद्यमों के साथ काम कर रहे हैं और हमारा मानना है कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की काफी संभावना है.'
05:05 PM IST