Airtel के ग्राहकों को झटका! इन दो सर्कल में मिनिमम मंथली रिचार्ज हुआ महंगा, चेक करें डीटेल्स
रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा सर्कल में रिचार्ज कीमतों में इजाफा किया है. साथ ही 99 रुपए वाले अपने न्यूनतम सेवा प्लान को बंद कर दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को 200 MB डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल का चार्ज पड़ता था.
अगर आप भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के यूजर हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कंपनी ने 2 सर्कल में मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. यानी ग्राहकों को रिचार्ज के लिए पहले से ज्यादा भुगतान करना होगा. इसमें 28 दिन वाले प्लान के लिए रिचार्ज की कीमत 57 फीसदी बढ़ाकर 155 रुपए कर दिया है. टेलीकॉम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और एनलिस्ट के मुताबिक यह जानकारी मिली.
हरियाणा और ओडिशा में महंगा हुआ रिचार्ज
रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा सर्कल में रिचार्ज कीमतों में इजाफा किया है. साथ ही 99 रुपए वाले अपने न्यूनतम सेवा प्लान को बंद कर दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को 200 MB डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल का चार्ज पड़ता था.
देश के अन्य हिस्सों में भी महंगा होगा रिचार्ज
इस मामले की जानकारी रखने वाले एजेंसी सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इस नए प्लान की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके बाद कंपनी टेस्टिंग रिजल्ट के आधार पर पूरे भारत में इसे लागू कर सकती है. इसी के साथ 28 दिन के लिए 155 रुपए से कम कीमत वाले SMS और डेटा प्लान के बंद किए जाने की संभावना है. इसका मतलब है कि मासिक प्लान में SMS सर्विस प्राप्त करने के लिए भी ग्राहकों को अब 155 रुपए वाला रिचार्ज करना होगा.
TRENDING NOW
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
Listing Gain का चूक गए है मौका, एक,दो नहीं आ रहे हैं पांच IPO, एक तो शपूरजी पलोनजी ग्रुप की है कंपनी
मुनाफावसूली वाले बाजार में ढूंढ रहे हैं कमाई का मौका तो ये 5 शेयर तुरंत खरीद लें; जानें टारगेट प्राइस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गुवाहाटी में 5G सर्विसेज शुरू
एयरटेल ने सोमवार को ही जानकारी दी है कि कंपनी ने गुवाहाटी में 5G सर्विसेज की शुरुआत कर दी है. बयान में कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को Airtel 5G Plus सर्विस चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी, क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और विस्तार कर रही है. साथ ही एयरटेल 5G प्लस उसके द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विसेज के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा.
06:11 PM IST