Adani Group Stocks: आज आएगा अदानी टोटल गैस का रिजल्ट, 20 दिनों में 65% टूट चुका है शेयर, मल्टी बिलियन डॉलर डील पर होल्ड
Adani Group Stocks: आज अदानी टोटल गैस दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Adani Total Gas Q3 Results) का ऐलान करेगी. बीते 20 कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक 65 फीसदी तक टूट चुका है. टोटल एनर्जी ने कंपनी को बड़ा झटका दिया है और मल्टी बिलियन डॉलर डील रोक दी है.
Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी टोटल गैस का रिजल्ट (Adani Total Gas Q3 Results) आज जारी किया जाएगा. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप (Hindenburg report on Adani Group) के शेयरों पर सबकी निगाहें हैं. बुधवार यानी 8 फरवरी को यह स्टॉक 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1391 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4000 रुपए है. 23 जनवरी से लगातार यह स्टॉक (Adani Total Gas Share Price) गिरावट के साथ बंद हो रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को सामने आई थी.
20 दिनों में 65 फीसदी करेक्ट हो चुका है शेयर
आखिरी बार Adani Total Gas 20 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुआ था और उस समय इसका भाव 3918 रुपए था. उसके बाद बीते 20 दिनों से यह स्टॉक लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. इस गिरावट के दौर में यह 1391 रुपए तक फिसल चुका है. इस स्टॉक में अब तक 65 फीसदी का करेक्शन आ चुका है.
मल्टी बिलियन डॉलर पर होल्ड लगा
TRENDING NOW
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंच एनर्जी जायंट TotalEnergies ने अदानी ग्रुप के साथ मल्टी बिलियन डॉलर की डील पर फिलहाल होल्ड लगा दिया है. साल 2022 में अदानी ग्रुप और टोटल एनर्जी के बीच हाइड्रोजन गैस को लेकर मल्टी बिलियन डॉलर पार्टनरशिप हुई थी. अभी तक इस मसौदे पर दस्तखत नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा कि जब तक कंपनी का रिजल्ट और ऑडिट रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक इस डील पर विराम लगा रहेगा.
3.1 बिलियन डॉलर का किया है निवेश
टोटल एनर्जी ने अदानी ग्रुप की कंपनियों में 3.1 बिलियन डॉलर का बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने अदानी टोटल गैस, अदानी ग्रीन एनर्जी में निवेश किया है. कंपनी के CEO पैट्रिक ने कहा कि इन दोनों कंपनियों का असेट और रेवेन्यू हेल्दी है.
11:19 AM IST