बेमौसम बारिश से बिगड़ा 'AC' का बाजार, बिक्री घटी; अप्रैल में मजबूत डिमांड की उम्मीद
AC इंडस्ट्री ने 2022 में 82.5 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी. इस साल बहुत जल्दी तापमान बढ़ने और ऐसे ही पूर्वानुमान के बाद AC कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद होने लगी थी.
AC Market: बेमौसम बारिश से घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री में गिरावट आई है. इस साल फरवरी मिड में ही तापमान बढ़ने के बाद AC की बिक्री में उछाल आना शुरू हो गया था. लेकिन मार्च में आई बेमौसम बारिश से एयर कंडीशनर की बिक्री पर बुरा असर पड़ा. हालांकि, AC बनाने वाली कंपनियां इसे अल्पकालिक ही मानते हैं. उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल में लू शुरू होने के बाद एसी की बिक्री में आई गिरावट खत्म होगी और वह अपने बिक्री लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.
डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद
AC इंडस्ट्री ने 2022 में 82.5 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी. इस साल बहुत जल्दी तापमान बढ़ने और ऐसे ही पूर्वानुमान के बाद AC कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद होने लगी थी. पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण उसकी एसी बिक्री में मामूली गिरावट आई है. कंपनी के एसी ग्रुप के कारोबार प्रमुख गौरव शाह ने एजेंसी से खास बातचीत में बताया कि अभी बहुत गर्मी बाकी है. अगर असामान्य मौसम न हुआ तो उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य पा लेंगे..
बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा खेल
बेमौसम बारिश के प्रभाव के बारे में पूछने पर दाइकिन इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) केजे जावा ने कहा कि बाजार धारणा 5-6 दिन के लिए बदल सकती है. यह अस्थायी है. इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बाजार में बहुत ज्यादा मांग आने वाली है. बाजार में इस साल लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि होगी.
मौसम साफ होने से बिक्री को मिलेगी रफ्तार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष सतीश एन एस ने कहा कि तापमान में गिरावट ने उन्हें अपनी रणनीति तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में मौसम साफ हो जाएगा और एसी व फ्रिज की मांग बढ़ेगी. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) ने कहा कि दूसरे चरण में बिक्री में झटका लगा है लेकिन यह अस्थायी है.
AC बिक्री पर अनुमान लगाना जल्दबाजी होगा
सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा कि मई में बहुत तेज गर्मी होने वाली है. सभी रिपोर्ट यही संकेत दे रही हैं.वोल्टास ने कहा कि मार्च के तीसरे सप्ताह में देश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. जून तक चलने वाली और देश के कई हिस्सों में जुलाई तक चलने वाली इन उत्पादों की बिक्री का अनुमान लगाने के लिए यह बहुत जल्दबाजी होगी. टाटा समूह की फर्म ने कहा कि इन उत्पादों को पहले से ही रखना होगा, जिससे अचानक लू चलने के बाद इसे तुरंत बाजार में खपाया जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:48 PM IST