FY24 में Daikin का 20 लाख AC बेचने का टारगेट, CMD ने बताया कंपनी का फ्यूचर प्लान
Daikin AC Sales:एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डाइकिन को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में भारत में अपनी एसी की बिक्री 20 लाख इकाई रहने की उम्मीद है.
Daikin AC Sales: एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डाइकिन को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में देश में अपनी एसी की बिक्री 20 लाख इकाई रहने की उम्मीद है. कंपनी की योजना भारत को विनिर्माण केंद्र बनाकर निर्यात के अधिक अवसर तलाशने की है. डाइकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) कंवलजीत जावा ने कहा कि कंपनी ने इस साल के पहले तीन महीनों में आवासीय एयर कंडीशनर (आरएसी) की सात लाख इकाइयां बेची हैं. इसमें इस साल भीषण गर्मी का भी योगदान है.
Daikin AC Sales: आंध्र प्रदेश में शुरू की तीसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, 50 लाख यूनिट्स का लक्ष्य
डाइकिन को 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है. डाइकिन ने भारत में आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में अपनी तीसरी विनिर्माण इकाई शुरू की है. कंपनी यहां कंप्रेसर विनिर्माण में निवेश कर रही है और उसने 2030 तक 50 लाख इकाइयों के विनिर्माण का लक्ष्य रख रही है. जावा ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'लक्ष्य 50 लाख इकाई का है, जिसमें 2030 तक घरेलू बाजार के लिए 40 लाख और निर्यात के लिए 10 लाख इकाइयां शामिल हैं.”
Daikin AC Sales: भारत में किया गया है 2000 करोड़ रुपए का निवेश
कंपनी को भारतीय बाजार में आरएसी की मात्रा में ‘मजबूत वृद्धि की उम्मीद’ है, जहां तुलनात्मक रूप से पहुंच कम यानी करीब सात प्रतिशत है. इसके अलावा, डाइकिन अपनी नई 75 एकड़ की श्री सिटी विनिर्माण इकाई की मदद से दक्षिण अफ्रीका, पश्चिम एशिया और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों में भी निर्यात कर रही है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे बड़ा कारखाना है. भारतीय बाजार में 2004 में उतरने वाली डाइकिन ने अबतक 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.
TRENDING NOW
पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में डाइकिन इंडिया का कारोबार 10,500 करोड़ रुपये रहा था. गौरतलब है कि भारत में घरेलू एयर कंडीशनर (रूम एसी) का बाजार वित्त वर्ष 2028-29 तक 12 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने अपनी हालिया वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है. वोल्टास ने 2023-24 में 20 लाख से अधिक एसी बेचे हैं.
05:37 PM IST