5G Spectrum Auction: पहले दिन मिली ₹1.45 लाख करोड़ की बोली, अबतक की सबसे बड़ी नीलामी, जानें लेटेस्ट अपडेट
5G Spectrum Auction:स्पेक्ट्रम 14 अगस्त तक अलॉट करने का टारगेट है जबकि 5जी सर्विसेस साल के आखिर तक कई शहरों में शुरू होने की उम्मीद है.
पहले दिन चार दौर की नीलामी (5G Spectrum Bids first day) हुई है.मीडियम और हाई बैंड में कंपनियों की रुचि ज्यादा रही.
पहले दिन चार दौर की नीलामी (5G Spectrum Bids first day) हुई है.मीडियम और हाई बैंड में कंपनियों की रुचि ज्यादा रही.
5G Spectrum Auction: देश में पांचवीं पीढ़ी (5G) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए मंगलवार को पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं. मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों ने रेडियो तरंगों की अबतक की सबसे बड़ी नीलामी के लिए बोली (5G Spectrum Bids) लगाई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सभी चारों आवेदनकर्ता अंबानी की रिलायंस जियो,मित्तल की भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अडाणी समूह की कंपनी ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Bids) में भाग लिया. स्पेक्ट्रम 14 अगस्त तक अलॉट करने का टारगेट है जबकि 5जी सर्विसेस साल के आखिर तक कई शहरों में शुरू होने की उम्मीद है.
बोली 2015 के रिकॉर्ड को पार कर गई
खबर के मुताबिक, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने संवाददाताओं से कहा कि 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी बोलियां हासिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को बोली के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली. यह उम्मीद से कहीं ज्यादा और 2015 के रिकॉर्ड को पार कर गया है. निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक, नीलामी के दौरान यह पता नहीं चलेगा कि किस कंपनी ने कितना स्पेक्ट्रम हासिल किया है.
मीडियम और हाई बैंड में कंपनियों की रुचि ज्यादा
पहले दिन चार दौर की नीलामी (5G Spectrum Bids first day) हुई है.मीडियम और हाई बैंड में कंपनियों की रुचि ज्यादा रही. कंपनियों ने 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में मजबूती से बोलियां रखीं. दूरसंचार मंत्री के मुताबिक, बोली में शामिल चारों कंपनियों की भागीदारी ‘मजबूत’ है. उन्होंने कहा कि नीलामी (5G Spectrum Auction) को लेकर कंपनियों की जो प्रतिक्रिया है, उससे लगता है कि वे कठिन समय से बाहर निकल आई हैं. वैष्णव ने कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम रिकॉर्ड समय में आवंटित करेगी और 5जी सेवाएं सितंबर तक शुरू होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इंटरनेट की स्पीड 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा होगी
5जी 5G (5G Spectrum Auction) सेवाओं के आने से इंटरनेट की स्पीड 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा होगी. इसमें इंटरनेट की गति इतनी होगी कि मोबाइल पर एक फिल्म (मूवी) को कुछ सेकेंड में ही डाउनलोड किया जा सकेगा. साथ ही इससे ई-स्वास्थ्य, मेटावर्स, एडवांस मोबाइल क्लाउड गेमिंग समेत विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे. नीलामी (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम (3300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) फ्रीक्वेंसी बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जा रही है.नीलामी (5G Spectrum Bids) बुधवार को भी जारी रहेगी.
10:22 PM IST