YES Bank खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, शनिवार तक हट जाएगी पैसे निकालने की लिमिट!
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले शनिवार तक यह लिमिट हट सकती है. RBI ने बीते गुरुवार को यस बैंक पर यह रोक लगाई थी. बैंक खाताधारक 3 अप्रैल तक सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल सकते हैं.
यस बैंक (YES Bank) खाताधारकों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है.
यस बैंक (YES Bank) खाताधारकों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है.
यस बैंक (YES Bank) खाताधारकों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यस बैंक से एक महीने में 50,000 रुपए निकालने की लिमिट को हटा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले शनिवार तक यह लिमिट हट सकती है. RBI ने बीते गुरुवार को यस बैंक पर यह रोक लगाई थी. बैंक खाताधारक 3 अप्रैल तक सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल सकते हैं. हालांकि, अब खबर आ रही है कि जल्द ही लिमिट को हटा लिया जाएगा. शुक्रवार को इस मामले में वित्त मंत्री समेत सरकार के आला अधिकारियों ने भी खाताधारकों को यह सुनिश्चित किया था कि उनका पैसा नहीं डूबेगा और बैंक को बचाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
जल्द हट सकती है पैसा निकालने की लिमिट
यस बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर (प्रशासक) प्रशांत कुमार ने यह कन्फर्म किया है कि इस वीकएंड मतलब शनिवार तक खातों पर लगी लिमिट को हटाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में प्रशांत कुमार ने कहा हमें आरबीआई और SBI की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है. जल्द ही लिमिट भी हटा ली जाएगी. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, सभी खाताधारकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. प्रशांत कुमार ने कहा- 'मुझे पूरी उम्मीद है कि खाताधारकों हमारे साथ बने रहेंगे, क्योंकि हमारी सर्विस काफी बेहतर है.'
SBI के साथ नहीं होगा मर्जर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के साथ मर्जर पर प्रशांत कुमार ने कहा कि एसबीआई के साथ मर्जर की बिल्कुल जरूरत नहीं है. बैंक के पास काफी अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है. एक बेहतरीन टीम है. बैंक का नया बोर्ड ही मौजूदा एफडी (Fixed deposit) और नए एफडी रेट्स पर फैसला लेगा. इससे पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि बैंक एफडी रेट्स में भी बदलाव कर सकता है. रविवार को ही सीबीआई ने यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर को गिरफ्तार किया था.
#YesBankCrisis | यस बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर प्रशांत कुमार का बयान- इस हफ्ते के अंत तक मोरेटोरियम खत्म हो सकता है#YesBank pic.twitter.com/avJjPj3wru
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजर्व बैंक ने फिर भरोसा दिलाया, सभी के पैसे सुरक्षित
इससे पहले रिजर्व बैंक ने भी रविवार को ट्वीट कर फिर भरोसा दिलाया था कि खाताधारकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने भी कहा था कि भारतीय बैंकों का पूंजी आधार अच्छा है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने भी बैंक ग्राहकों से अपील की थी कि वो बिल्कुल चिंता न करें. उनका पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा. स्थिति नियंत्रण में है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सूत्रों की मानें तो यस बैंक का नियंत्रण स्टेट बैंक के हाथ में आने से लिक्विडिटी और वॉयबिलिटी की चिंता कम हो गई है. ऐसी स्थिति में पैसे की निकासी पर नियंत्रण से नकारात्मक असर पड़ सकता है. लिहाजा पैसे निकालने की लिमिट को 3 अप्रैल से पहले ही खत्म किया जा सकता है.
05:19 PM IST