लॉकडाउन में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं? घर बैठे इन 5 तरीकों का इस्तेमाल करें
कोरोना वायरस के चलते घर में लॉकडाउन होने पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ किसी भी लेन-देन को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन ही है.
ऑनलाइन पेमेंट काफी आसान और किसी भी लेनदेन को पूरा करने का तेज तरीका है.
ऑनलाइन पेमेंट काफी आसान और किसी भी लेनदेन को पूरा करने का तेज तरीका है.
इंडिया को डिजिटल इकोनॉमी बनाने का सपना मोदी सरकार ने देखा है. इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई. डिजिटल इकोनॉमी की तरफ बढ़ने के पहला कदम नोटबंदी था. वहीं, अब कोविड-19 (Covid-19) ने मौका दिया है कि डिजिटल इकोनॉमी की तरफ बढ़ने की कोशिश की जाए. सिस्टम से कैश को कम किया जाए. हालांकि, अब भी देश की ज्यादातर आबादी कैश में ही लेनदेन करती है. लेकिन, कोरोना वायरस के चलते घर में लॉकडाउन होने पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ किसी भी लेन-देन को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन ही है.
ऑनलाइन पेमेंट काफी आसान और किसी भी लेनदेन को पूरा करने का तेज तरीका है. डिजिटल भुगतान कहीं से और किसी भी समय किया जा सकता है. आज हमने आपके लिए ऐसे ही पांच तरीके चुने हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
मोबाइल वॉलेट्स
मोबाइल वॉलेट्स आज के टाइम में सबसे बेहतरीन ऑप्शंस में से एक है. मिनटों में ट्रांजेक्शन और कैशबैक की वजह से आम पब्लिक से लेकर कारोबारियों तक में यह काफी लोकप्रिय है. PayTm और Google-pay जैसे वॉलेट का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है. यह एक तरह की वर्चुअल वॉलेट सर्विस है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करनी होगी. मोबाइल वॉलेट आपके बैंक खाते और कार्ड की डिटेल्स को सेव कर सकते हैं. इन ऐप्स से सिक्योर तरीके से पेमेंट की जा सकती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
UPI
पिछले कुछ साल में UPI आधारित डिजिटल पेमेंट ने काफी पॉपुलेरिटी हासिल की है. क्योंकि, इसमें लेनदेन पूरा करने के लिए आपको अपना UPI पिन को डालने की जरूरत होती है. UPI को किसी भी दूसरे ऑनलाइन पेमेंट मोड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. UPI के जरिए भुगतान करने के लिए कोई ट्रांजेक्शन चार्ज भी नहीं देना होता. आप अपने IFSC कोड या बैंक अकाउंट के बिना आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको बस एक वर्चुअल भुगतान पता (VPA) की जरूरत है.
नेट बैंकिंग
डिजिटल इकोनॉमी की तरफ कदम बढ़ाने से पहले भारत में नेट बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग काफी लोकप्रिय थी. हालांकि, अभी भी बड़ी ट्रांजेक्शन के लिए इसका ही इस्तेमाल ज्यादा होता है. इंटरनेट बैंकिंग से आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, अपने अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं. यहां तक की ऑनलाइन नए अकाउंट भी खोल सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल आमतौर पर NEFT, RTGS या IMPS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है.
मोबाइल बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग एक तरह से इंटरनेट बैंकिंग का एक वैकल्पिक तरीका है. मोबाइल बैंकिंग आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप के जरिए तमाम तरह के ट्रांजेक्शन पूरा करने में मदद करती है. यह मोबाइल वॉलेट की तरह ही काम करती है. ज्यादातर बैंकों के पास अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप हैं, जिन्हें Google Play Store या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
BHIM ऐप
डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए BHIM ऐप भी काफी पॉपुलर तरीका है. UPI एप्लीकेशन की मदद से आप BHIM ऐप से पेमेंट कर सकते हैं. डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस ऐप का इस्ते माल कर सकता है. BHIM ऐप के इस्तेमाल से कई बैंक खातों को भी लिंक किया जा सकता है. यह आपको अलग-अलग बैंक खातों या वर्चुअल एड्रेस पर पैसे भेजने का भी ऑप्शन देता है.
11:41 AM IST