जनधन खातों में जल्द भेजी जाएगी मई की किश्त, जानिए कब निकाल सकेंगे पैसे
PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को Rs.500 की मई माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है. बैंकों में भीड़ से बचने के लिए खातों में पैसा भेजने के लिए खाता संख्या के आधार पर तारीख तय की गई है.
जनधन खातों में जल्द आएगी मई की किश्त (फाइल फोटो)
जनधन खातों में जल्द आएगी मई की किश्त (फाइल फोटो)
भारत सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के साथ ही गरीबों और जरूरतमंद लोगों को कम से कम मुश्किल हो इसका भी ध्यान रख रही है. इसी प्रयास के तहत भारत सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PMJDY) के तहत खाता खुलवाने वाली महिला खाताधारकों के खाते (बैंकों द्वारा ऐसे खातों की संख्या की जानकारी दी गई है) में 500 रुपये की दर से एकमुश्त राशि जमा कर रही. PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को Rs.500 की मई माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है. बैंकों में भीड़ से बचने के लिए खातों में पैसा भेजने के लिए खाता संख्या के आधार पर तारीख तय की गई है. ऐसे में लाभार्थी (Beneficiary) अपनी बैंक की ब्रांच से CSP से या बैंक मित्रों से इन तारीखों के आधार पर अपना पैसा ले सकते हैं.
अलग अलग तारीख पर निकाल सकेंगे पैसे
सभी लाभार्थी 11 मई 2020 के बाद अपने बैंकों में खातों से ये पैसा निकाल सकते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 के खतरे तो देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) मेंटेन करने के लिए सरकार ने इस पैसे को निकालने के लिए अगल अलग दिन तय किए हैं.
सरकार ने तीन महिने के लिए दी राहत
सरकार की ओर से ये कदम यह कदम पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत उठाया गया है. वित मंत्री (Finance Minister) द्वारा 26.03.2020 को राहत के लिए की गई घोषणाओं के तहत अगले तीन महीनों के लिए प्रति महिला प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को 500 रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खाते की आखिरी संख्या ये होने पर इस तारीख को निकाल सकेंगे पैसे
- 0 या 1 4.5.2020
- 2 या 3 5.5.2020
- 4 या 5 6.5.2020
- 6 या 7 8.5.2020
- 8 या 9 11.5.2020
Zee Business Live TV
जरूरतमंद लोगों को घर पर मिल रहे हैं पैसे
कई बैंक अपने ग्राहकों तक इस सहायता राशि को पहुंचाने के लिए उनके घर पर कैश की डिलीवरी कर रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक अपने CSP के जरिए कई जगहों पर कैंप लगा कर भी इस पैसे को लोगों तक पहुंचा रहा है. वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर ही पैसे दिए जा रहे हैं.
05:03 PM IST