SBI के इस करेंट अकाउंट से करें अपने स्टार्टअप का 'शुभारंभ', मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट
SBI Shubharambh Startup Current Account: स्टेट बैंक ने स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए शुभारंभ स्टार्टअप करेंट अकाउंट को पेश किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
SBI Shubharambh Startup Current Account: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक नया स्टार्टअप करेंट अकाउंट पेश किया है. स्टेट बैंक के इस 'शुभारंभ: स्टार्टअप करेंट अकाउंट' में कस्टमर्स को काफी सारे बेनेफिट्स मिलेंगे.
बैंक ने एक ट्वीट में कहा, "अपनी कंपनी को SBI के शुभारंभ स्टार्टअप करेंट अकाउंट के साथ बढ़ने का हर अवसर दें! आज ही खाता खोलें और कई लाभों का लाभ उठाएं!"
Give your company every opportunity to grow with Shubharambh Startup Current Account by SBI! Open an account today & take advantage of the many benefits!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 16, 2022
Know more: https://t.co/gCxLbm4f14#SBIShubharambhCurrentAccount #CurrentAccount #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/wsymZec2i8
किन्हें मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि इस शुभारंभ स्टार्टअप करेंट अकाउंट का फायदा उन सभी संस्थाओं को मिलेगा,जिनके पास वैलिड स्टार्टअप सर्टिफिकेट है. इसमें प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और रजिस्टर्ड पार्टनरशिप फर्म शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टेट बैंक के इस शुभारंभ स्टार्टअप करेंट अकाउंट में कस्टमर्स के लिए मिनिमम औसत बैलेंस की सीमा 20 हजार रुपये है. हालांकि पहले साल के लिए शून्य है. वहीं, प्रति महीने 15 लाख रुपये तक की कैश डिपॉजिट पर निशुल्क रहेगी. इसके साथ ही कस्टमर्स अपने नॉन होम ब्रांच में प्रति दिन 5 लाख रुपये तक कैश डिपॉजिट कर सकते हैं.
मिलेंगी ये सुविधाएं
एसबीआई के इस करेंट अकाउंट में कस्टमर्स को प्रति महीने 100 चेक (Cheque Leaves) फ्री रहेंगे. वहीं महीने के 10 डिमांट ड्राफ्ट भी निशुल्क रहेंगे. शुभारंभ करेंट अकाउंट में कस्टमर्स के लिए POS मशीन का इंस्टालेशन भी मुफ्त होगा.
10:05 PM IST