Electoral Bonds पर SBI ने SC में डाला हलफनामा, पार्टियों के चुनावी बॉन्ड की ये डीटेल्स साझा कीं
SBI ने कहा कि उसने SC के आदेश के मुताबिक चुनावी बांड से जुडी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है, इसमें बांड का नंबर, बांड की कीमत, पार्टी का नाम, पार्टी के बैक एकाउंट की आखिरी चार डिजिट नंबर, भुनाये गए बांड की क़ीमत/नंबर शामिल है.
चुनावी बॉन्ड मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा जारी किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा कि उसने चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सारी डीटेल चुनाव आयोग के पास जमा कर दी हैं. शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई में एसबीआई को 21 मार्च तक का टाइम दिया था.
SBI ने बॉन्ड की कौन सी जानकारियां दीं?
गुरुवार को SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने SC में हलफनामा दायर कर कहा है कि "हमने SC के आदेश के मुताबिक चुनावी बांड से जुडी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है. इस जानकारी में बांड का नंबर, बांड की कीमत, पार्टी का नाम, पार्टी के बैक एकाउंट की आखिरी चार डिजिट नंबर, भुनाये गए बांड की क़ीमत/ नंबर शामिल है. साइबर सिक्युरिटी के मद्देनजर राजनीतिक पार्टी का पूरा बैंक खाता नंबर, पार्टी और बांड खरीदने वाले की KYC डिटेल्स सार्वजनिक नहीं की गई है.
Electoral Bonds: State Bank of India (SBI) Chairman files compliance affidavit in Supreme Court saying that all details of Electoral Bonds, including the alphanumeric numbers, have been disclosed to the Election Commission.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
On March 21, 2024, the SBI provided /disclosed all… pic.twitter.com/6D2UC0QjDH
कोर्ट ने बैंक को दिया था कारण बताओ नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को विशिष्ट बॉण्ड संख्याओं समेत चुनावी बॉण्ड से संबंधित सभी जानकारियों का 21 मार्च तक खुलासा करने का निर्देश दिया था. विशिष्ट बॉण्ड संख्याओं से खरीदार और प्राप्तकर्ता राजनीतिक दल के बीच राजनीतिक संबंध का खुलासा होगा. SBI ने चुनावी बॉन्ड पर अदालत के आदेश के बाद बॉन्ड्स की डीटेल तो जारी की थी, लेकिन इसमें अल्फान्यूमेरिक नंबर नहीं जारी किए थे, जिसपर अदालत की फिर से टिप्पणी आई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसपर कोर्ट ने देश के सबसे बड़े बैंक को अपने निर्देशों के अनुपालन में विशिष्ट यूनीक अल्फा-न्यूमेरिक नंबर का खुलासा न करने के लिए ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया था और कहा था कि एसबीआई उन संख्याओं के खुलासे के लिए "कर्तव्यबद्ध" था.
04:16 PM IST