कर्ज की वसूली के लिए SBI ने उठाया बड़ा कदम, बेचेगा 2,111 करोड़ के 3 NPA खाते
SBI ने 2,110.71 करोड़ रुपये की वसूली के लिए तीन गैर-निष्पादित परिसपत्तियों (NPA) वाले खातों को बिक्री के लिए रखा है.
NPA की वसूली के लिए SBI बेचेगा 2,111 करोड़ के 3 NPA खाते (फाइल फोटो)
NPA की वसूली के लिए SBI बेचेगा 2,111 करोड़ के 3 NPA खाते (फाइल फोटो)
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2,110.71 करोड़ रुपये की वसूली के लिए तीन गैर-निष्पादित परिसपत्तियों (NPA) वाले खातों को बिक्री के लिए रखा है. इन फंसे कर्ज वाले खातों की ई-नीलामी 13 दिसंबर होगी. इन खातों में सोना अलॉय प्राइवेट लिमिटेड, एमसीएल ग्लोबल स्टील प्राइवेट लिमिटेड और जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज शामिल है.
SBI ने अपनी वेबसाइट पर डाले नीलामी नोटिस में कहा है कि नियामकीय दिशानिर्देश के अनुरूप वित्तीय संपत्ति की बिक्री को लेकर बैंक की नीति के तहत हम इन खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (ARC)/ बैंक/ एनबीएफसी/ वित्तीय संस्थानों के समक्ष रखेंगे.
बैंक ने कहा कि इच्छुक बैंक/संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां/गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां या वित्तीय संस्थान रुचि पत्र जमा करने तथा खुलासा नहीं करने का समझौता करने के बाद इन खातों की तत्काल प्रभाव से जांच पड़ताल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इससे पहले 22 नवंबर को SBI ने 11 NPA खातों की ई-नीलामी की थी, इन पर बैंक का 1,019 करोड़ रुपये बकाया था. एसबीआई का सकल एनपीए 30 सितंबर, 2018 तक बढ़कर कुल कर्ज का 9.95 प्रतिशत हो गया. एक साल पहले इसे महीने में यह आंकड़ा 9.83 प्रतिशत था.
वीडियो में देखें SBI के चेयरमैन का इंटरव्यू
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत गिरकर 576.46 करोड़ रुपये रहा था. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,840.43 करोड़ रुपये था.
01:04 PM IST