SBI दे रहा है कार खरीदने पर भारी डिस्काउंट, जल्द करें खत्म होने वाला है ऑफर
आपकी कार खरीदने की प्लानिंग है तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. अगर आप 31 दिसम्बर तक SBI के YONO ऐप के जरिए कार बुक करते हैं तो आपको गाड़ी की खरीद पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Auto loan पर भी आकर्षक छूट मिलेगी.
आपकी कार खरीदने की प्लानिंग है और साल के आखिर में मिलने वाली छूट के चक्कर में आपने अब तक कार नहीं खरीदी तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. अगर आप 31 दिसम्बर तक SBI के YONO ऐप के जरिए कार बुक करते हैं तो आपको गाड़ी की खरीद पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Auto loan पर भी आकर्षक छूट मिलेगी.
SUV खरीदने का शानदार मौका
अगर आप SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) गाड़ी SBIYONO के जरिए बुक कर सकते हैं. ये गाड़ी बुक करने पर आपको इस गाड़ी की खरीद पर लगभग 1.86 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. SBI की ओर से दी जा रही छूट में गाड़ी के साथ एसेसरीज भी दी जाएंगी. SBI YONO के जरिए अगर आप महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) गाड़ी बुक करते है तो आपको लगभग 50000 रुपये तक की एसेसरीज भी मिलेगी. ये ऑफर सिर्फ 31 दिसम्बर तक के लिए वैलिड है. इसके बाद इसका लाभ नहीं मिलेगा.
कॉम्पैक्ट सेडान का भी है विकल्प
अगर आप कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ी बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप SBIYONO ऐप के जरिए TATA TIGOR गाड़ी बुक कर सकते हैं. इस गाड़ी को बुक करने पर भी आपको 5000 रुपये तक की एसेसरीज फ्री में मिल सकेंगी. इसके अलावा आपको कीमत पर आकर्षक छूट मिलेगी.
Drive in style with the new TATA Tigor, booked on #YONOSBI and avail of irresistible offers. Download: https://t.co/yjDSsjkoWj#SBI #StateBankofIndia #Automall #AutoLoan #CarLoan #Loans #Offers #Deals #Discounts #TATA #TATATigor pic.twitter.com/CvxNsk3hq1
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 28, 2019
TRENDING NOW
सस्ता मिलेगा SBI कार लोन
SBI के इस ऑफर के तहत अगर आप SBIYONO के जरिए गाड़ी को बुक करते हैं और इस गाड़ी को खरीदने के लिए कार लोन (SBICarLoan) अप्लाई करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस पर 0.25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी.
इस बात का रखें ध्यान
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से ये स्पष्ट किया गया है कि गाड़ी की सेल, क्वालिटी, फीचर, आदि को लेकर SBI की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इसका मतलब ये है कि अगर गाड़ी में कोई खामी आती है तो आप SBI से कोई क्लेम नहीं कर सकते हैं.
घर खरीदने का शानदार मौका
अगर आप अपना घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपका ये सपना पूरा करने में मदद कर सकता है. भारतीय स्टेट बैंक दिसम्बर महीने को ग्रह प्रवेश मंथ (Grihapravesh month) मना रहा है. इसके तहत ग्राहकों को हाउसिंग लोन लेने पर कई आकर्षक दिए जा रहे हैं. बैंक ने होम लोन (HomeLoan) की ब्याज दरों में कमी कर दी है. बैंक की ओर से 1 जनवरी 2020 तक के लिए अपने होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर को 8.15 फीसदी से घटा कर 7.90 कर दिया है. ऐसे में अगर आप 01 जनवरी के पहले होम लोन लेते हैं तो आपको काफी सस्ता होम लोन मिलेगा.
06:30 AM IST