SBI शेयर के बदले देता है 20 लाख रुपये तक का लोन, जानें क्या है प्रक्रिया
SBI : यहां इस बात का ध्यान रखें कि यह लोन सिर्फ व्यक्तिगत नाम वाले खाताधारक को ही मिलता है. फिलहाल यह एनआरआई के लिए उपलब्ध नहीं है.
यह लोन एक तरह से ओवरड्राफ्ट या डिमांड लोन के रूप में दिया जाता है. (जी बिज़नेस)
यह लोन एक तरह से ओवरड्राफ्ट या डिमांड लोन के रूप में दिया जाता है. (जी बिज़नेस)
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को शेयर के बदले लोन (कर्ज) सुविधा मुहैया कराता है. ग्राहक इस सुविधा के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. अगर आपने शेयर में ठीक-ठाक निवेश कर रखा है तो जीवन में आकस्मिक खर्च या व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इन शेयरों के बदले आप एसबीआई से लोन ले सकते हैं.
किसे मिल सकता है यह लोन
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट onlinesbi.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह लोन सुविधा एसबीआई के वर्तमान ग्राहक (व्यक्तिगत) को मिलती है जो लंबे समय से एसबीआई से जुड़े हैं और SBICAP Securities के साथ अपना डीमैट अकाउंट चलाते हैं. यह लोन एक तरह से ओवरड्राफ्ट या डिमांड लोन के रूप में दिया जाता है. यहां इस बात का ध्यान रखें कि यह लोन सिर्फ व्यक्तिगत नाम वाले खाताधारक को ही मिलता है. फिलहाल यह एनआरआई के लिए उपलब्ध नहीं है.
इस लोन का मकसद क्या है
एसबीआई की तरफ से शेयर के बदले लोन ऑफर करने का मकसद ग्राहक के जीवन में व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है. यहां ध्यान रखें कि यह लोन सट्टा उद्देश्यों के लिए मंजूर नहीं किया जाएगा.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
लोन से जुड़े शुल्क
इस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 0.75 प्रतिशत शुल्क के रूप में देना होता है. यह राशि न्यूनतम 1000 रुपये+जीएसटी के बराबर होती है. इसके अलावा समीक्षा शुल्क (रिव्य चार्ज) के रूप में 1000 रुपये +जीएसटी शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है. साथ ही अकाउंट कीपिंग चार्ज के रूप में 550 रुपये+जीएसटी देना होता है. हालांकि यह शुल्क ओवरड्राफ्ट सुविधा में लागू होता है. लोन पर लगने वाला ब्याज शर्तों और विकल्पों के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं. ब्याज दर 11.30 से 16.05 प्रतिशत के बीच रह सकते हैं.
05:07 PM IST