SBI डेबिट कार्ड पर शानदार ऑफर, आपके पास है 7000 रुपये तक बचाने का बेहतरीन मौका
SBI : टूरिज्म पोर्टल यात्रा और एसबीआई साथ मिलकर मानसून ऑफर लेकर आए हैं. यह ऑफर 7-11 अगस्त के बीच की बुकिंग के लिए है. इस ऑफर में बुकिंग के समय यूजर को एक प्रोमोकोड YSBI19 का यूज करना होता है.
यह ऑफर ऑनलाइन कन्फर्म बुकिंग पर ही मान्य है.(जी बिजनेस)
यह ऑफर ऑनलाइन कन्फर्म बुकिंग पर ही मान्य है.(जी बिजनेस)
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI का डेबिट कार्ड यूज करते हैं और फिलहाल कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. जब आप यात्रा डॉट कॉम पर एसबीआई डेबिट कार्ड से डोमेस्टिक फ्लाइट या इंटरनेशनल फ्लाइट या होलीडेज पैकेज लेते हैं तो आप इस पर 7000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. दरअसल टूरिज्म पोर्टल यात्रा और एसबीआई साथ मिलकर मानसून ऑफर लेकर आए हैं. यह ऑफर 7-11 अगस्त के बीच की बुकिंग के लिए है.
किसमें कितनी होगी बचत
डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग में न्यूनतम 4,000 से 5,999 रुपये तक की बुकिंग करते हैं तो आपको 500 रुपये का ऑफ मिलेगा. इसी तरह 6,000 से 7,999 रुपये की न्यूनतम राशि की बुकिंग पर आप 1,000 रुपये का ऑफ ले सकते हैं. इसके बाद अगर आप 8,000 से अधिक की बुकिंग कराते हैं तो आप 1,200 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग न्यूनतम 30,000 रुपये की करते हैं तो आपको फ्लैट 10% की छूट मिलेगी जो अधिकतम 7000 रुपये तक होगी.
होलीडेज पैकेज की बुकिंग भी अगर न्यूनतम 30000 रुपये की करते हैं तो आपको फ्लैट 10% की छूट मिलेगी जो अधिकतम 5000 रुपये तक होगी. यूजर को यहां ध्यान रखना होगा कि वैसे एसबीआई डेबिट कार्ज यूजर ही इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं जिनके पास मास्टरकार्ज या वीसा कार्ड होगा. इस ऑफर में बुकिंग के समय यूजर को एक प्रोमोकोड YSBI19 का यूज करना होता है.
Add more mileage to your holiday! Book your flight and holidays on the #Yatra app and avail of these exciting offers with your SBI Debit Card. Offer valid till 11th August, 2019. To know more visit: https://t.co/H5jkm7b3wY#SBI #SBIDebitCard #Yatra #Holidays #Flights #Offers pic.twitter.com/1uiYWmQYAE
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 8, 2019
TRENDING NOW
इसमें यह भी ध्यान रखें कि एक कार्ड पर एक ही बुकिंग स्वीकार्य होगी. यह ऑफर ऑनलाइन कन्फर्म बुकिंग पर ही मान्य है. फ्लाइट बुकिंग में पार्शियल पेमेंट की अनुमति नहीं है. टिकट की बुकिंग www.yatra.com पर या इसके मोबाइल ऐप पर कर सकते हैं. यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है.
04:58 PM IST