SBI क्रेडिट कार्ड का पिन घर बैठे कर सकते हैं चेंज, बेहद आसान है इसकी प्रक्रिया, यहां जानें सबकुछ
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड के पिन को आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म (वेबसाइट, मोबाइल ऐप और आईवीआर यानी Instant Voice Response) पर अपनी सुविधा के तहत बदल सकते हैं.
सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर ट्रांजेक्शन पिन को बदलते रहना चाहिए. (रॉयटर्स)
सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर ट्रांजेक्शन पिन को बदलते रहना चाहिए. (रॉयटर्स)
अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको कई बार पिन बदलने की भी जरूरत होती है. आप इसे घर बैठे आसानी से बदल सकते हैं. जानकारों का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर इस ट्रांजेक्शन पिन को बदलते रहना चाहिए. एसबीआई की वेबसाइट sbicard.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पिन को आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म (वेबसाइट, मोबाइल ऐप और आईवीआर यानी Instant Voice Response) पर अपनी सुविधा के तहत बदल सकते हैं.
वेबसाइट से पिन बदलना
- अगर आप वेबसाइट की मदद से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बदलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आप अपना ऑनलाइन अकाउंट को पहल लॉग इन करें.
- यहां बाईं तरफ दिए गए मेनू में ‘My Account’ टैब पर क्लिक करें.
- फिर यहां ‘Manage Pin’ पर क्लिक करें. यहां उस कार्ड को सलेक्ट करें जिसका पिन आपको बदलना है.
- अब ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें.
- अब यहां आए हुए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड डालें.
- यहां नया पिन दो बार डालें और submit पर क्लिक करें.
मोबाइल ऐप से बदल सकते हैं पिन
- अगर आप बैंक के मोबाइल ऐप से पिन बदलना चाहते हैं तो आप अपने अकाउंट लॉग इन करें.
- अब बाईं तरफ दिए गए मेनू में ‘Service Requests’ पर क्लिक करें
- यहां ‘Manage Pin’ पर क्लिक करें
- अब ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें
- अब आए हुए ओटीपी को यहां डालें
- यहां नए पिन को दो बार डालें और submit पर क्लिक करें
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
IVR के जरिये पिन बदलना
- आईवीआर से क्रेडिट कार्ड का ट्रांजेक्शन पिन बदलने के लिए एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर 1860 180 1290 या अपने एरिया के एसटीडी कोड के साथ 39 02 02 02 नंबर पर कॉल करें.
- यहां कॉल मिलने के बाद दिए जा रहे विकल्प में 6 नंबर चुनें.
- अब अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का 16 डिजिट वाला नंबर, जन्मतिथि ( DD MM YYYY फॉर्मेट में) और कार्ड एक्सपायरी डेट (MM YY फॉर्मेट में) डालें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ छह अंकों वाला ओटीपी या ईमेल आईडी डालें
- यहां अब 4अंकों वाला नया पिन चुनें और उसे री-कन्फर्म करें
- आपको तभी एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा.
TAGS:
Reported By:
सौरभ सुमन
Updated: Sun, Aug 11, 2019
01:35 PM IST
01:35 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़