SBI के इस सेविंग एकाउंट में मिनिमम बैलेंस या ATM के लिए कोई चार्ज नहीं, मिलेगा पूरा ब्याज
अगर आप बैंक द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज से परेशान हैं तो भारतीय स्टेट बैंक का बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट आपके लिए ही है.
BSBD एकाउंट को बंद करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है (फोटो- रायटर्स)
BSBD एकाउंट को बंद करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है (फोटो- रायटर्स)
अगर आप बैंक द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज से परेशान हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD Account) आपके लिए ही है. इस एकाउंट को कोई भी व्यक्ति KYC डॉक्युमेंट पूरे करके खुलवा सकता है.
कौन खुलवा सकता है ये खाता - कोई भी व्यक्ति, सभी शर्तें सामान्य सेविंग एकाउंट की तरह ही हैं.
क्या KYC जरूरी है - हां, इस एकाउंट को खुलवाने के लिए KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मिनिमम बैलेंस की जरूरत - इस एकाउंट में कोई मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है. ये खाता किसी भी ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. मैक्सिमम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है. आप चाहें जितना पैसा जमा कीजिए.
ब्याज दर - इस एकाउंट पर सामान्य सेविंग एकाउंट की अनुसार ही ब्याज मिलेगा. पैसों का लेनदेन ब्रांच से या एटीएम से किया सकता है. इस खाते पर बेसिक RuPay ATM cum debit card जारी किया जाएगा.
सर्विस चार्ज क्या होंगे
1) RuPay ATM cum debit card फ्री में इश्यु किया जाएगा और कोई भी वार्षिक मैंटिनेंस चार्ज नहीं लिया जाएगा.
2) इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट चैनल जैसे NEFT/ RTGS से पैसे मंगाने या भेजने का कोई चार्ज नहीं होगा. ये सर्विस फ्री होगी.
3) केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया चेक डिपॉजिट फ्री होगा.
4) खाता के एक्टिवेशन या परिचालन के लिए कोई चार्ज नहीं.
5) एकाउंट बंद करवाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.
12:00 PM IST