SBI समेत ये सरकारी बैंक इस टाइम खुलेंगे, Lockdown में ये रहेगी बैंकों की टाइमिंग
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत PNB, Bank of Baroda और दूसरे बैंकों ने शाखाओं में कामकाज के घंटे अलग-अलग किये हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत PNB, Bank of Baroda और दूसरे बैंकों ने शाखाओं में कामकाज के घंटे अलग-अलग किये हैं. SBI के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने कहा कि हम देश भर में राज्य सरकारों और जिला/स्थानीय प्रशासन के साथ बातचीत के बाद बैंक में कामकाज के अलग-अलग घंटे तय किये हैं.
कई राज्यों में शाखा खोलने का समय सुबह सात बजे से 10 बजे और कुछ राज्यों में सुबह 8 से 11 किया गया है. कहीं यह 10 बजे से दो बजे तक के लिये है.
दूसरी तरफ निजी क्षेत्र के Standard Chartered बैंक ने कहा कि 23 मार्च से उसकी शाखाएं सुबह 10 बजे से 2 बज तक काम कर रही हैं. यह व्यवस्था अगले आदेश तक के लिये है.
TRENDING NOW
बैंक ने भी कामकाज के लिये अलग-अलग समय तय किया है. इंदौर में यह 11 बजे से 2 बजे, देहरादून में सुबह 7 बजे से 10 बजे, सहारनपुर में 8 से 11, लुधियाना और जालंधर में यह 11 से 2 बजे तक है.
HDFC बैंक और Yes बैंक ने भी काम का समय बदलते हुए 10 बजे से 2 बजे किया है. यह व्यवस्था फिलहाल 23 से 31 मार्च तक के लिये है. बैंकों ने ग्राहकों से बैंक संबंधी जरूरतों के लिये डिजटल और ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करने को कहा है.
ICICI बैंक का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन का बेहतर इस्तेमाल कर रहा है ताकि कोई भी संक्रमण का शिकार न हो.
09:04 AM IST