RBL, IndusInd Bank के ग्राहकों के लिए अलर्ट! बैंकों ने कर्ज पर बढ़ा दिया ब्याज, EMI में होगा इजाफा
RBL, IndusInd Bank hikes MCLR: प्राइवेट सेक्टर के दो प्रमुख बैंकों RBL बैंक और इंड्सइंड बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंकों ने कर्ज महंगा किया है. दोनों बैंकों ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट लेडिंग रेट्स) में बढ़ोतरी की है.
(Representational Image)
(Representational Image)
RBL, IndusInd Bank hikes MCLR: प्राइवेट सेक्टर के दो प्रमुख बैंकों RBL बैंक और इंड्सइंड बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंकों ने कर्ज महंगा किया है. दोनों बैंकों ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट लेडिंग रेट्स) में बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर बढ़ने से ग्राहकों के लिए नया कर्ज लेना महंगा हो जाएगा. साथ ही मौजूदा होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई भी बढ़ सकती है. नई दरें 22 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं.
RBL Bank के नए रेट
RBL बैंक की की ओर से जारी बयान के मुताबिक, MCLR में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है. 22 फरवरी से ओवरनाइट बेंचमार्क MCLR 8.95 फीसदी, 1 महीने के लिए 9.05 फीसदी, 3 महीने के लिए 9.35 फीसदी, 6 महीने के लिए 9.75 फीसदी और 1 साल का बेंचमार्क एमसीएलआर 10.15 फीसदी हो गया है.
IndusInd Bank के नए रेट
IndusInd बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 1 साल के MCLR में 0.10-0.15% की बढ़ोतरी की है. यह बढ़कर 10.05 फीसदी हो गया है. ओवरनाइट बेंचमार्क MCLR 8.95 फीसदी, 1 महीने के लिए 9.0 फीसदी, 3 महीने के लिए 9.35 फीसदी, 6 महीने के लिए 9.75 फीसदी, 2 साल के लिए 10.10 फीसदी और 3 साल के लिए 10.15 फीसदी हो गया है. बता दें, एमसीएलआर पर अगर आपने लोन लिया है, तो उसकी ईएमआई रिसेट डेट से बढ़ जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:43 PM IST