RBI गवर्नर को लेकर इस शख्सियत ने ये क्या कह दिया...सुनकर आप भी चौंक जाएंगे
राजीव कुमार ने आरबीआई के संस्थागत क्षमताओं पर विश्वास जताया और कहा कि सरकार कामकाज को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएगी.
आरबीआई एक ऐसा पेशेवर संस्थान है, जिसमें कामकाज जारी रहेगा.
आरबीआई एक ऐसा पेशेवर संस्थान है, जिसमें कामकाज जारी रहेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को हल्के में लेते हुए नीति अयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बैंक एक पेशेवर संस्थान है और यह किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं है. 15वें ग्लोबल इंक्लूसिव फाइनेंस इंडिया शिखर सम्मेलन से इतर राजीव कुमार ने कहा, "आरबीआई एक ऐसा पेशेवर संस्थान है, जिसमें कामकाज जारी रहेगा. ऐसा नहीं है कि यह किसी पर निर्भर है या किसी एक विशेष व्यक्ति पर निर्भर है."
जरूरी कदम उठाएगी सरकार
उर्जित पटेल ने सरकार के साथ तरलता के मुद्दे व आरबीआई की स्वायत्तता से जुड़े मामले पर मतभेद को लेकर सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के इस मुद्दे पर चिंता जताए जाने के बाद यह मतभेद अक्टूबर में सार्वजनिक हो गया था. हालांकि, राजीव कुमार ने आरबीआई के संस्थागत क्षमताओं पर विश्वास जताया और कहा कि सरकार कामकाज को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएगी.
गडकरी ने RBI पर उठाए थे सवाल
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने बैंकों की आलोचना करते हुए कहा था कि वे दो लाख करोड़ रुपये की अवसंरचना परियोजनाओं को वित्त पोषण नहीं कर रहे हैं, जबकि यह उनके लिए 'सुनहरा मौका' है.
TRENDING NOW
उन्होंने आरोप लगाया था कि रिजर्व बैंक (RBI) इस रास्ते में अतिरिक्त जटिलता जोड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास कम से कम 150 परियोजनाएं हैं, जिनकी लागत दो लाख करोड़ रुपये है. लेकिन निवेशकों के लिए बैंकों से कर्ज लेना कठिन हो गया है.'
(इनपुट एजेंसी से)
05:17 PM IST