मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों पर सुपर बुलिश अनिल सिंघवी, जानें 14 जून की सटीक मार्केट स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कल के लाइफ हाई के बाद बाजार में रुझान मजूबत बना हुआ है. ऐसे में BUY on Dips की रणनीति लेकर चलें. साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की राय है.
Anil Singhvi Strategy: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से भी स्थिर संकेत हैं. हालांकि, अपने बाजारों में अपना अलग ही एक्शन चल रहा है. ऐसे में कमाई की स्ट्रैटेजी बनाने का बढ़िया समय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कल के लाइफ हाई के बाद बाजार में रुझान मजूबत बना हुआ है. ऐसे में BUY on Dips की रणनीति लेकर चलें. साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि बाजारों का मूड-माहौल ठीक है. ऐसे बाजार में ऊपर से मुनाफा वसूलें और सपोर्ट पर खरीदें. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती बनी रहेगी. यहां पर खरीदारी की राय रहेगी.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
फेड बैठक के बाद भी ग्लोबल मार्केट में खास उतार-चढ़ाव नहीं
FIIs की बिकवाली के बावजूद रुझान मिलेजुले
ग्लोबल, लोकल और FIIs के संकेत न्यूट्रल
Nifty पर ट्रेडिंग रेंज क्या होनी चाहिए?
कल की लाइफ हाई के बाद बाजार का रुझान मजबूत
मजबूत रुझान में 'गिरावट पर खरीदारी' की स्ट्रैटेजी रखें
निफ्टी में 23200/23300 के पास मजबूत सपोर्ट, यहां जरूर खरीदें
निफ्टी में 23450/23500 रुकावट की रेंज, 23525 के ऊपर Blue Sky Zone
निफ्टी में 23500/23525 के ऊपर ब्रेकाउट के बाद 23600/23800 के लेवल संभव
Bank Nifty पर क्या रेंज रखें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी बैंक लगातार 49000 के ऊपर बंद
निफ्टी बैंक में 49525/49725 के पास सपोर्ट, 49800 पर मजबूत सपोर्ट
निफ्टी बैंक में 50075/50225 के पास रुकावट
निफ्टी बैंक में 50250 के ऊपर जाने पर 50500/50650 की रेंज संभ
08:45 AM IST