17th Installment Kisan Samman Nidhi: 18 जून से पहले किसान हर हाल में कर लें ये काम, वरना अटक सकता है पैसा
17th Installment PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा लेने के लिए लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, यहां जानिए इसे चेक करने का तरीका. साथ ही अगर अब तक आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो उसे कराने का तरीका भी जान लें.
17th Installment PM Kisan Yojana Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल का पदभार संभालते ही सबसे पहले किसानों के हित में फैसला लिया और पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की फाइल पर दस्तखत किए. अब किसान इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके अकाउंट में सम्मान निधि का पैसा पहुंचेगा.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 18 जून को पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वो 18 जून को वाराणसी से किसानों को ये सौगात देते हुए किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त और किसान डिजिटल क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे. बता दें कि पीएम किसान योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए चलाई जाती है. इसमें सरकार हर 4 महीने के अंतराल पर 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तें किसानों के बैंक अकाउंट में जमा करती है.
पैसा लेने के लिए लाभार्थी लिस्ट में नाम होना जरूरी
किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त इसी साल फरवरी में जारी की गई थी, ऐसे में अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है. आपका ये इंतजार बेकार न जाए, इसके लिए पहले से ये चेक कर लें कि किसान सम्मान योजना की लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम शामिल है भी या नहीं क्योंकि कई बार कुछ गलतियों की वजह से आपका नाम लाभार्थी लिस्ट से हटाया जा सकता है. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं होगा तो सम्मान निधि का पैसा अटक सकता है.
इन वजहों से लाभार्थी लिस्ट के कट सकता है नाम
TRENDING NOW
1. लाभार्थी की बैंक डीटेल्स गलत होने पर
2. गलत Bank Details की वजह से
3. बहिष्करण श्रेणी के तहत आने पर
4. आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक ना होने पर
5. आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम होने पर
6. पीएम किसान eKYC ना करवाने पर
ऐसे चेक करें नाम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपका नाम है या नहीं ये पता करने के लिए https://pmkisan.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद Know Your Status के विकल्प पर जाएं. यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा. रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक करें.
अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो Know your registration no. के विकल्प पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें और फिर कैप्चा डालें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा. उसके बाद फिर से होम पर जाएं और Know Your Status पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक करें.
इसके बाद राइट साइड में दिख रहे Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक, और गांव का चुनाव करना होगा. इसके बाद Get Report के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपके पूरे गांव की Beneficiary List लिस्ट खुल जाएगी जिसको इस योजना का लाभ मिल रहा है. इसमें आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपका नाम इस लिस्ट में जुड़ा है या नहीं.
समस्या होने पर यहां करें संपर्क
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपको किसी भी तरह की समस्या है तो आप 155261/011-24300606 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं. वहीं पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) के जरिए भी हर सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे कराएं e-KYC
अगर आपने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है तो 18 जून से पहले हर हाल में कर लें ये काम वरना आपकी 17वीं किस्त अटक सकती है. e-KYC के लिए सबसे पहले अपने फोन में PM KISAN MOBILE APP डाउनलोड करें. मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद आप घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके अलावा किसान Kisan Service centre जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
09:18 AM IST