RBI Monetary Policy Next date: अगली मीटिंग में घटेगा ब्याज, कम होगी EMI? जानें रिजर्व बैंक की अगली पॉलिसी की डेट
Next RBI MPC meeting date- उम्मीद बाकी है. क्योंकि, इस साल 4 और पॉलिसी का ऐलान अभी होना है. तो आइये जानते हैं आरबीआई की अगली पॉलिसी (RBI Next Policy) कब होगी और क्या उसमें कोई बदलाव होगा या नहीं.
RBI Monetary policy news 2024: रिजर्व बैंक ने फाइनेंशियल ईयर की पहली पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. अप्रैल पॉलिसी (RBI Policy) भी निकल गई और ब्याज दरों में कटौती नहीं हुई. इंतजार था इस बात कि महंगाई और ग्रोथ की रफ्तार को देखते हुए शायद गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) अच्छी खबर दे दें. लेकिन, उन्होंने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया. रेपो रेट वही है, जिसके आधार पर आपका बैंक लोन (Bank Loan) की ब्याज दर तय करता है. अब सवाल फिर वही है कि अगर रेपो रेट कम नहीं हुआ तो EMI कैसे कम होगी और कब कम होगी. फिलहाल, तो बैंक कोई छूट नहीं देने वाले. लेकिन, उम्मीद बाकी है. क्योंकि, इस साल 4 और पॉलिसी का ऐलान अभी होना है. तो आइये जानते हैं आरबीआई की अगली पॉलिसी (RBI Next Policy) कब होगी और क्या उसमें कोई बदलाव होगा या नहीं.
Next RBI MPC meeting date- देखें पूरा शेड्यूल
RBI की अगली मॉनेटरी पॉलिसी 5-7 जून 2024 के बीच होगी. 7 जून गवर्नर शक्तिकांत दास पॉलिसी का ऐलान करेंगे. 7 जून को शुक्रवार है. सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पॉलिसी का ऐलान करेंगे.
कब-कब होंगी RBI की मीटिंग?
RBI MPC की मीटिंग जून के अलावा, 6-8 अगस्त 2024, 7-9 अक्टूबर 2024, 4-6 दिसंबर 2024 और 5-7 फरवरी 2025 को होगी.
कब होगी रेपो रेट में कटौती?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल में आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान नहीं किया. ज्यादातर एक्सपर्ट्स भी यही मान रहे हैं कि अप्रैल की पॉलिसी में रेट कट नहीं होना था. लेकिन, इस साल कटौती होनी जरूर है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस साल जून और अगस्त पॉलिसी में भी कटौती नहीं होगी. आरबीआई अभी दो तिमाही तक महंगाई के लक्ष्य और ग्लोबल अनिश्चिताओं पर नजर रखेगा. इसके अलावा जियो पॉलिटिकल टेंशन पर भी नजर रहेगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो अक्टूबर में पब्लिक को ब्याज दरों में कटौती देखने को मिलेगी.
त्योहारी सीजन में मिलेगा तोहफा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर की पॉलिसी में रेपो रेट (Repo rate) में कटौती की पूरी उम्मीद रहेगी. अक्टूबर 2024 की पॉलिसी में 20-25 बेसिस प्वाइंट तक रेट कट हो सकता है. हालांकि, ये अक्टूबर तक की स्थितियों पर निर्भर करेगा कि आरबीआई कितनी कटौती करता है. ये तोहफा इसलिए भी खास होगा क्योंकि, अक्टूबर त्योहारी सीजन होगा. ऐसे में दिवाली से पहले होम लोन (Home Loan) पर राहत मिलना बड़ी राहत लेकर आ सकता है. साथ ही दिवाली पर रियल एस्टेट सेक्टर्स के ऑफर्स भी घर खरीदारों को लुभा सकते हैं. ऐसे में डबल खुशखबरी मिल सकती है.
RBI पॉलिसी में क्या रही पॉजिटिव बातें
- ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
- ग्रामीण मांग में सुधार, FY25 में खपत बढ़ने की उम्मीद
- FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान 7% पर बरकरार
- FY25 के लिए रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.5% पर बरकरार
- फरवरी-मार्च में लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार
- $64,560 Cr के साथ रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार
RBI पॉलिसी में क्या रही निगेटिव बातें
- महंगाई दर में बढ़ोतरी को लेकर RBI सतर्क
- खाद्य कीमतों में अनिश्चितता से महंगाई बढ़ने का डर
- महंगाई में कमी, लेकिन फिलहाल लक्ष्य से ऊपर
- दुनियाभर के इकोनॉमी में बढ़ता कर्ज चिंता का विषय
- राजनीतिक अस्थिरता से कमोडिटी कीमतों में उछाल
11:22 AM IST