जल्द जारी होंगे 200-500 रुपए के नए नोट, RBI ने बताया इस बार क्या होगा अलग
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही नए 200 और 500 रुपए के नोट जारी करने जा रहा है. केंद्रीय बैंक ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट बेकार नहीं होंगे. (फोटो: PTI)
नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट बेकार नहीं होंगे. (फोटो: PTI)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही नए 200 और 500 रुपए के नोट जारी करने जा रहा है. केंद्रीय बैंक ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नए नोटों को महात्म गांधी (नई) सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा. नए नोटों में मामूली बदलाव यह होगा कि इन नोटों पर आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर होंगे. इससे पहले के नोटों पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं. केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट खराब नहीं होंगे. बल्कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज वाले मौजूदा सभी नोट वैध रहेंगे.
पहले जैसी ही होगी नए नोटों की डिजाइन
आरबीआई ने स्पष्ट किया कि नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बल्कि इनकी डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी पूर्व सभी नोटों की तरह ही होगी. इसके अलावा फीचर्स में भी कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा.
Issue of ₹ 500 Denomination Banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series bearing the signature of Shri Shaktikanta...https://t.co/Qj2rTFvUIr
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 23, 2019
100 रुपए का नोट हो चुका है जारी
रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में 100 रुपए का नया नोट भी जारी किया गया था. इन 100 रुपए के नोट पर भी नए गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर को अंकित किया गया था. हालांकि, नए 100 के नोट आने के बाद भी पुराने नोटों को सिस्टम से नहीं हटाया गया है. महात्मा गांधी (नई) सीरीज के सभी नोट वैध हैं.
Issue of ₹ 200 Denomination Banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series bearing the signature of Shri Shaktikanta...https://t.co/QxOPLPFL3R
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 23, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर में बने थे गवर्नर
दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के बाद सरकार ने आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास ने पदभार सौंपा था. याद दिला दें कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया गया था.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
नोटबंदी के बाद आरबीआई (RBI) की ओर से 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपए के नए नोट जारी किए थे. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करार दिया गया था.
02:15 PM IST