IL&FS के कर्ज का खुलासा करें बैंक, RBI ने जारी किया सख्त निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे आईएलएंडएस (IL&FS) और उसके समूह की कंपनियों पर अपने बकाया कर्ज का खुलासा करें.
NCLT ने 25 फरवरी को आदेश दिया था. (DNA)
NCLT ने 25 फरवरी को आदेश दिया था. (DNA)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे आईएलएंडएस (IL&FS) और उसके समूह की कंपनियों पर अपने बकाया कर्ज का खुलासा करें, जिसमें आय की पहचान और वर्गीकरण (IRAC) के लिए किए प्रावधान और NPA (फंसे हुए कर्जे) के लिए किए गए वास्तविक प्रावधान की भी जानकारी दी जाए.
यह परिपत्र नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) के 25 फरवरी के आदेश के बाद जारी किया गया है, जिसमें कहा गया था कि "अपीलेट ट्रिब्यूनल की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी वित्तीय संस्थान 'इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज लि.' या उसकी सहयोगी कंपनियों के खातों को एनपीए घोषित ना करें."
आरबीआई ने हालांकि उसके बाद इस दृष्टिकोण के खिलाफ कहा कि बैंकों को आईएलएंडएफएस और उसकी कंपनियों के खातों को एनपीए के रूप में वर्गीकृत करना चाहिए. इस महीने की शुरुआत में, एनसीएलएटी में सुनवाई के दौरान आरबीआई के अधिवक्ता गोपाल जैन ने कहा कि बैंकों के खातों में सही प्रतिबिब निष्पक्ष लेखांकन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें शुरुआती चेतावनी के संकेत हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीआई ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है, जिसका सभी बैंकों को अनुसरण करना होता है, जिसमें 90 दिनों तक कर्ज की किश्तों का भुगतान नहीं होने पर उस खाते या कर्ज को एनपीए घोषित कर दिया जाता है.
07:49 AM IST