IL&FS केस में इस कंपनी पर शिकंजा कसेगी सरकार, 3 अफसरों से हुई पूछताछ
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय आईएलएंडएफ (IL&FS) के संदिग्ध मामले में डेलॉयट (Deloitte) हस्किंस एंड सेल्स के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है. कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने डेलॉयट के एक दशक से ऊपर के कदाचार को सख्ती से लिया है.
डेलॉयट के पूर्व कार्यकारी अधिकारी और दो अन्य लोगों से पूछताछ हुई. (DNA)
डेलॉयट के पूर्व कार्यकारी अधिकारी और दो अन्य लोगों से पूछताछ हुई. (DNA)
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय आईएलएंडएफ (IL&FS) के संदिग्ध मामले में डेलॉयट (Deloitte) हस्किंस एंड सेल्स के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है. कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने डेलॉयट के एक दशक से ऊपर के कदाचार को सख्ती से लिया है. डेलॉयट द्वारा आईएलएंडएफएस के खातों में हेराफरी करने, लेखाकारों द्वारा तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने, खातों को उसकी वास्तविकता से बेहतर दिखाने और गलत कार्यप्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए मंत्रालय उसे हटा सकता है.
गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) ने आईएलएंडएफएस की लेखाबही में गड़बड़ी के आरोप में डेलॉयट के पूर्व कार्यकारी अधिकारी उदयन सेन और दो अन्य लोगों से पूछताछ की.
जांच एजेंसी को हाल ही में डेलॉयट हस्किंस एंड सेल्स के एक व्हिसल ब्लोअर का पत्र मिला था जिसमें कंपनी की लेखाबही में लेखांकन संबंधी कई कमियों के बारे में बताया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पत्र में आरोप लगाया गया है कि ऑडिट कंपनी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को एक जटिल संरचना की सिफारिश की थी जिसके लिए उसे आईएलएंडएफएस से शुल्क में मोटी रकम मिली थी.
रवि पार्थसारथि की अगुवाई में करीबी लोगों का समूह था जो एक गुप्त समाज की तरह काम करता था और गैरपेशेवर व अपारदर्शी तरीके से कंपनी के 30 साल के विवरणों का संचालन करता था.
07:59 AM IST