क्या आपको भी लगता है बंद हो गया 50 पैसे का सिक्का? तो पढ़ लीजिए RBI की ये रिपोर्ट- चौंकाने वाली बात आई सामने
RBI annual report- केंद्रीय बैंक (RBI) ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में ये बताया है कि कौन से नोट और सिक्के अभी भी चलन में हैं और पूरी तरह से लीगल टेंडर हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि सर्कुलेशन में कितने नोट और सिक्के हैं. इसमें 50 पैसे के सिक्के को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है.
RBI annual report on 50 paisa coin: क्या आपको लगता है 50 पैसे का सिक्का बंद हो गया है? क्या आपके पास ये सिक्के हैं और आप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं? तो आपको आरबीआई (RBI) की ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए. रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है. केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने एनुअल रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि कौन से सिक्के और नोट अभी भी चलन में हैं और इन्हें लेने से इन्हें इनकार नहीं करना चाहिए. RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी 50 पैसे का सिक्का (50 Paise coin) प्रचलन में है. सिस्टम में अभी भी 50 पैसे का सिक्का मौजूद है. हालांकि, बाजार में इसे चलन से बाहर कर दिया गया है. लेकिन, ये बंद नहीं हुआ है. RBI अभी भी इसे चलन में मानता है और ये लीगल टेंडर है. हालांकि, नए सिक्कों की ढ़लाई नहीं हुई है.
चलेगा 50 पैसे का सिक्का?
RBI annual report में बताया गया है कि कौन-कौन से सिक्के चलन (Coins in Circulation) में हैं. बाजार में कई लोग 1 रुपए का छोटा सिक्के (1 Rupee small coin) लेने में इनकार करते हैं. वहीं, 50 पैसे का सिक्का तो बहुत पहले से बाजार से गायब है. लेकिन, रिजर्व बैंक ने 50 पैसे को अब भी लीगल टेंडर माना है. रिपोर्ट में सर्कुलेशन वाले कॉलम में 50 पैसे के सिक्के का जिक्र किया गया है. RBI के मुताबिक, सिस्टम में अभी 50 पैसे, 1 रुपए, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के मौजूद हैं. इनमें से कोई भी सिक्का बाहर नहीं हुआ है. बस डिजाइनिंग में बदलाव होता रहता है. लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि पुराने सिक्के काम के नहीं हैं. रिजर्व बैंक अपनी रिपोर्ट में इन्हें लीगल मानता है. सख्त हिदायत है कि कोई भी इन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकता.
कितने 50 पैसे के सिक्के मौजूद हैं?
RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2022 तक सिस्टम में 50 पैसे के कुल 1 लाख 47 हजार 880 सिक्के मौजूद हैं. साल 2020 से इनकी संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ. मतलब ये कि नए सिक्कों की ढ़लाई नहीं की गई. साल 2021-22 में प्रचलन में सिक्कों का कुल मूल्य 4.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इसी अवधि के दौरान कुल मात्रा में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्कुलेशन में है 2000 रुपए का नोट
रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट (RBI Annual report) में इस बात का भी जिक्र है कि 2000 रुपए का नोट बंद नहीं हुआ है और जितने नोट सिस्टम में मौजूद हैं वो चलते रहेंगे. हालांकि, नए नोटों की छपाई को बंद कर दिया गया है. आरबीआई की रिपोर्ट के अलावा सरकार ने भी लोकसभा में 2000 रुपए के नोट को लेकर सफाई दी थी. सरकार ने बताया था कि आरबीआई ने पिछले तीन साल से नोटों की छपाई को लगातार कम किया है और अब नए नोट नहीं छप रहे हैं. 31 मार्च 2022 तक सर्कुलेशन में 2000 रुपए के 21,420 नोट मौजूद हैं. इन कुल वैल्यू 4,28,40,000 रुपए है. बता दें, रिजर्व बैंक फिलहाल 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नोट जारी करता है. 1 रुपए के नोट को भारतीय सरकार जारी करती है.
स्टेट बैंक के पास करेंसी चेस्ट
RBI नोट और सिक्कों को जारी करता है. नोट हो चाहे सिक्के इसका मैनेजमेंट भी केंद्रीय बैंक के पास है. हालांकि, नोट और सिक्कों को बाजार में पहुंचाना का काम इशू ऑफिस का होता है. इसके अलावा करेंसी चेस्ट और स्मॉल कॉइन डिपॉजिट इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. पूरे देश में करेंसी चेस्ट और स्मॉल कॉइन डिपॉजिट का नेटवर्क है. 31 मार्च 2022 तक देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के पास करेंसी चेस्ट सबसे बड़ा नेटवर्क है. SBI के पास इसका 53.6 फीसदी हिस्सा है.
03:14 PM IST