PNB घोटाला : नीरव मोदी ने लंदन में शुरू किया हीरे का कारोबार, रिपोर्ट में दावा
13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में आरोपी नीरव मोदी सेंटर प्वाइंट टॉवर ब्लॉक के एक फ्लोर के आधी जगह में अपने 3 बेडरूम के फ्लैट में रहता है.
इंटरपोल ने पिछले जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के आग्रह पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था. (फोटो : Twitter)
इंटरपोल ने पिछले जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के आग्रह पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था. (फोटो : Twitter)
करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन के एक पॉश इलाके में 75 करोड़ रुपये के फ्लैट में रह रहा है और वहां अपने हीरे के नए व्यापार का विस्तार कर रहा है. ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में आरोपी नीरव मोदी सेंटर प्वाइंट टॉवर ब्लॉक के एक फ्लोर के आधी जगह में अपने 3 बेडरूम के फ्लैट में रहता है.
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि इस फ्लैट का किराया प्रति माह 1700 ब्रिटिश पाउंड है, जोकि लगभग 15 लाख रुपये के करीब है. इंटरपोल ने पिछले जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के आग्रह पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी 1 नए हीरा व्यापार में लिप्त है, जो कि उसके फ्लैट से कुछ ही दूरी पर सोहो में स्थित है. हालांकि नीरव मोदी का नाम कंपनीज हाउस में निदेशक के तौर पर सूचीबद्ध नहीं है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नीरव मोदी ने कार्य एवं पेंशन विभाग द्वारा जारी नेशनल इंश्योरेंस नंबर प्राप्त कर लिया है और वह भारतीय अधिकारियों द्वारा वांछित होने के बावजूद ऑनलाइन बैंक खाते का संचालन करने में सक्षम है.
इससे पहले टेलीग्राफ द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में मोदी को लंदन में चहलकदमी करते देखा गया. वीडियो में वह हल्की मूंछों और लंबे बाल के साथ दिख रहा है. वीडियो में नीरव मोदी हर सवाल से बचता और 'नो कमेंट' कहता नजर आ रहा है.
09:52 AM IST