PNB KYC Update: बंद हो जाएगा बैंक अकाउंट, इस डेडलाइन से पहले अपडेट करा लें KYC Details; ये है प्रोसेस
PNB KYC Update: PNB ने 2 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि उसने अपने ऐसे ग्राहकों को, जिनका केवाईसी नहीं हुआ है, उनके रजिस्टर्ड एड्रेस और SMS के जरिए नॉटिफिकेशन भेजकर उनसे अपनी डीटेल्स अपडेट करने को कहा है
PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है वरना ये अकाउंट जल्द ही बंद हो जाएगा. सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो जल्द से जल्द अपना KYC (Know Your Customer) डीटेल्स अपडेट करा लें, वर्ना उनका अकाउंट बंद हो सकता है. इसके लिए बैंक की ओर से 31 अगस्त, 2023 की आखिरी तारीख दी गई है.
बैंक ने ग्राहकों को भेजा अपडेट
PNB ने 2 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि उसने अपने ऐसे ग्राहकों को, जिनका केवाईसी नहीं हुआ है, उनके रजिस्टर्ड एड्रेस और SMS के जरिए नॉटिफिकेशन भेजकर उनसे अपनी डीटेल्स अपडेट करने को कहा है. PNB ने अपने एक अन्य नोटिफिकेशन में कहा है, "RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी ग्राहकों के लिए KYC Updation अनिवार्य है. अगर आपका अकाउंट 31 मार्च, 2023 से केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको 31 अगस्त, 2023 से पहले PNB ONE/IBS/रजिस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए या खुद बैंक जाकर अपनी डीटेल्स अपडेट करानी हैं. अगर आपका अकाउंट अपडेट नहीं होता है तो आपके अकाउंट का ऑपरेशन रोका जा सकता है."
KYC के लिए कौन सी डीटेल्स देनी हैं?
PNB ने कहा है कि ग्राहकों को केवाईसी के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, हाल ही में खिंची फोटो, पैन, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर वगैरह देनी होगी. अगर आपके बैंक अकाउंट की डीटेल्स में कोई बदलाव नहीं है तो आप बैंक को ऑनलाइन या ऑफलाइन सेल्फ-डेक्लेरेशन दे सकते हैं.
PNB KYC कैसे चेक करें? (How to check KYC Status)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर आपको पता नहीं है कि आपका केवाईसी हुआ है या नहीं तो आप ये भी चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए अपने बैंक अकाउंट और क्रिडेंशियल्स के साथ PNB की वेबसाइट पर लॉगइन करें.
- Personal Setting में जाकर KYC Status चेक करें.
- इसमें दिख जाएगा कि आपकी केवाईसी डीटेल्स पड़ी हुई हैं या नहीं, अगर नहीं तो आपको अपनी डीटेल्स अपडेट करानी पड़ेंगी.
PNB KYC Update कैसे होगा?
आप मोबाइल के जरिए e-KYC करा सकते हैं. इसके लिए आपको IBS या PNB One मॉड्यूल पर जाना होगा, यहां आपको सेल्फ-डेक्लेरेशन के साथ अपना मौजूदा एड्रेस, सालाना आय, OTP वगैरह देनी होगी. आप बैंक पर जाकर भी अपनी डीटेल्स देकर केवाईसी करा सकते हैं.
देखें VIDEO:
03:52 PM IST