इस Power PSU Stock से जुड़ी अहम अपडेट, सरकारी बैंक के साथ किया करार, फोकस में स्टॉक
कंपनी ने सरकारी क्षेत्र के बैंक PNB के साथ MoU यानी करार किया है. IREDA ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी.
शेयर बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में हैं. सरकारी कंपनियां खासकर रडार पर हैं. इस कड़ी में हाल ही में लिस्ट रिन्युएबल एनर्जी क्षेत्र की सरकारी कंपनी IREDA से जुड़ी अहम अपडेट है. कंपनी ने सरकारी क्षेत्र के बैंक PNB के साथ MoU यानी करार किया है. IREDA ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी.
IREDA और PNB के बीच करार
बाजार को दी जानकारी में IREDA ने बताया कि कंपनी ने Punjab National Bank के साथ करार किया है. यह करार ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग के लिए किया है. इस करार का मकसद देशभर में रिन्युएबल एनर्जी के अभियान को एडवांस बनाना है. IREDA और PNB के बीच MoU सोमवार को दिल्ली में हुआ.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को मिलेगा फाइनेंशियल सपोर्ट
IREDA के CMD प्रदीप कुमार दास ने कहा कि दोनों सरकारी संस्थानों के बीच इस करार से देश में रिन्युएबल एनर्जी के ग्रोथ को गति मिलेगी. रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा. उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने COP26 में ऐलान किया है कि साल 2030 तक 500 GW नॉन-फॉसिल बेस्ड इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करना है.
PSU स्टॉक्स से हुई धनवर्षा
IREDA का IPO पिछले साल नवंबर के आखिर में आया था. शेयर 32 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. फिलहाल 179.90 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इरडा का शेयर सालभर में 200% रिटर्न दे चुका है. PNB का शेयर 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
01:57 PM IST