चाहे सिर पर कर्ज चढ़ जाए, लेकिन शौक न जाए! Personal Loan लेकर घूमने निकल रहे लोग
Personal Loan: सोशल मीडिया के दौर में कोविड के बाद ट्रेवल का ट्रेंड ऐसा बढ़ा है कि 5 में से एक आदमी पर्सनल लोन लेकर ट्रैवल कर रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि Online Loan Platform के आंकड़े बता रहे हैं.
Personal Loan: ट्रैवल के लिए लोन लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लोग देश विदेश घुमने के लिए पर्सनल लोन लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं, ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म की एक ताजा रिपोर्ट यही बता रही है. सोशल मीडिया के दौर में कोविड के बाद ट्रेवल का ट्रेंड ऐसा बढ़ा है कि 5 में से एक आदमी पर्सनल लोन लेकर ट्रैवल कर रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि Online Loan Platform के आंकड़े बता रहे हैं, हाल ही में देश के 105 शहरों और क़स्बों में एक सर्वे करवाया जिसमें 4 हजार से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
लगातार बढ़ा है ट्रैवल के लिए लोन लेने का ट्रेंड
इस सर्वे के मुताबिक जनवरी से मार्च 2023 तक 16% बॉरोअर्स ने पर्सनल लोन लेकर ट्रैवल किया, तो अप्रैल से जून में ये आंकड़ा बढ़ गया. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून 2023 तक 24 फीसदी लोगों ने ट्रैवल का सपना पूरा करने के लिये लोन लिया. जनवरी एक जून- सर्दी गर्मी और नये साल की छुट्टियों से पहले हॉलिडे लोन की डिमांड काफ़ी बढ़ गई.
कहां घूम रहे हैं लोग?
इसी सर्वे की मानें तो हॉलीडे लोन लेने वालों में से 74% नौकरीपेशा वाले हैं, 14% self employed और 12% बिजनेस मैन हैं. जिन जगहों को घूमने के लिये लोन लिया गया उसमें Domestic travel में Goa, Himachal और Uttarakhand लोगों की फेवरेट है तो विदेशों में दुबई, थायलौंड और यूरोप घुमना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
TRENDING NOW
पर्सनल लोन पर भले ही मोटा ब्याज लगता हो, लेकिन ट्रैवल के लिए लोन लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसीलिये बैंक हो या NBFC या Buy Now Pay Later Platforms- हर कोई ये unsecured loan 11-30% तक के मोटी ब्याज दरों पर दे रहा है क्योंकि इसमें मुनाफा मोटा हो रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:25 PM IST