Online Banking Fraud: इन 4 गलतियों की वजह से आप होते हैं ठगी के शिकार और एक झटके में खाली हो जाता है अकाउंट !
पिछले कुछ समय से ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों के बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए ठगों ने तमाम तरीके ईजाद किए हैं. ऐसे में एक जरा सी गलती या लापरवाही आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है.
इन 4 गलतियों की वजह से आप होते हैं ठगी के शिकार और एक झटके में खाली हो जाता है अकाउंट ! (Zee Biz)
इन 4 गलतियों की वजह से आप होते हैं ठगी के शिकार और एक झटके में खाली हो जाता है अकाउंट ! (Zee Biz)
ऑनलाइन बैंकिंग काफी सुविधाजनक होती है. इसके कारण आपको तमाम कामों के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती, घर बैठे-बैठे ही तमाम काम पूरे हो जाते हैं. लेकिन इंटरनेट बैंकिंग ने लोगों को जितनी सहूलियत दी है, उतनी ही मुश्किलें भी बढ़ाई हैं. पिछले कुछ समय से ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों के बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए ठगों ने तमाम तरीके ईजाद किए हैं. ऐसे में एक जरा सी गलती या लापरवाही आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है और आपके अकाउंट को एक झटके में खाली कर सकती है. ऐसे में आपको बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. यहां जानिए वो तरीके जो आपको ऑनलाइन ठगी से बचाने में मददगार हो सकते हैं.
पासवर्ड सावधानी से बनाएं
इंटरनेट बैंकिंग के समय आपको मोबाइल या लैपटॉप से लॉग इन करना होता है. ऐसे में तमाम लोग अपनी सुविधा के लिए किसी का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि को पासवर्ड बना लेते हैं, जो उन्हें आसानी से याद रहें. ऐसी गलती कभी न करें क्योंकि ऐसे पासवर्ड का कोई भी आसानी से पता कर सकता है. इसलिए पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं. इसमें कोई लापरवाही न बरतें.
अनजान लिंक पर न करें क्लिक
आजकल ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है. वे मोबाइल पर मैसेज और ई-मेल में कुछ अनजान लिंक भेजते हैं जिनमें लकी ऑफर और कैशबैक देने का वादा किया जाता है. कई बार लोग इस जाल में फंस जाते हैं और लिंक पर क्लिक कर लेते हैं. ऐसे में उनकी जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है और एक झटके में उनका अकाउंट खाली हो जाता है. इसलिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
पब्लिक वाईफाई से न करें ट्रांजेक्शन
TRENDING NOW
कई सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलती है और लोग इंटरनेट डेटा बचाने के लिए अक्सर इस फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये सुरक्षित नहीं माना जाता है. इस वाईफाई से कभी भी कोई ट्रांजेक्शन करने की भूल न करें. इससे आपकी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच सकती हैं. इसके अलावा साइबर कैफे से भी कभी को ट्रांजेक्शन करने की भूल न करें.
कॉल पर कभी न दें अकाउंट की जानकारी
बैंक की तरफ से फर्जी कॉल के नाम पर शातिर ठग कई बार खाते और एटीएम की सुरक्षा के नाम पर या अकाउंट बंद होने, एटीएम बंद होने का झांसा देकर लोगों से उनके अकाउंट और एटीएम की डीटेल्स मांगते हैं. लेकिन ध्यान रखिए बैंक की तरफ से कभी भी इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती है. इसलिए आपके पास कभी भी ऐसा कोई कॉल आए तो भूल से भी अपनी कोई जानकारी साझा न करें.
04:11 PM IST