इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर्स को झटका, Aadhaar के जरिए पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज
India Post Payment Bank AePS Charges: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 15 जून से AePS ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाने जा रहा है. इसमें कस्टमर्स को आधार के जरिए कैश जमा, निकासी और मिनी स्टेटमेंट के लिए भी शुल्क देना होगा.
India Post Payment Bank AePS Charges: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर्स के लिए एक जरूरी खबर है. IPPB ने पोस्ट ऑफिस में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज लगाया है. इंडिया पोस्ट ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में बताया गया है कि AePS ट्रांजैक्शन पर चार्जेस 15 जून, 2022 से लगाए जाएंगे. इसके तहत कस्टमर्स को एक तय सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर शुल्क देना होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना शामिल है.
कितना देना होगा चार्ज
IPPB के सर्कुलर के मुताबिक, कस्टमर्स को महीने के कुल तीन AePS ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं. इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना शामिल है. इस सीमा के बाद कस्टमर्स को प्रत्येक कैश जमा और निकासी पर 20 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होगा. वहीं कस्टमर मिनी स्टेटमेंट की मांग करते हैं, तो आपको 5 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होता है.
क्या है एईपीएस सर्विस
TRENDING NOW
NPCI की वेबसाइट के मुताबिक, "AePS एक बैंक आधारित मॉडल है, आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) का उपयोग करके किसी भी बैंक के बिजनेस संवाददाता के माध्यम से PoS (MicroATM) पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय समावेशन ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. AePS आपको छह प्रकार के ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है."
क्या है जरूरी
AePS के जरिए किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के लिए कस्टमर्स को सिर्फ तीन शर्तों को पूरा करना होगा. ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कस्टमर को बैंक का नाम, आधार नंबर और फिंगरप्रिट भरना होता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
AePS द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सेवाएं
नकद जमा
नकद निकासी
बैलेंस पूछताछ
मिनी स्टेटमेंट
आधार से आधार फंड ट्रांसफर
प्रमाणीकरण
भीम आधार पे
AePS द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाएं
ईकेवाईसी
बेस्ट फिंगर डिटेक्शन
डेमो प्रमाणीकरण
टोकनाइजेशन
आधार सीडिंग स्थिति
06:32 PM IST