India Post: खुलने वाले हैं 10 हजार नए पोस्ट ऑफिस, सरकारी सुविधाओं की मिलेगी डोरस्टेप सर्विस
India Post Doorstep Service: पोस्ट ऑफिस के जरिए मिल रही सरकारी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए डोरस्टेप सर्विस की शुरुआत की जा रही है, इसके लिए 10 हजार और नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे.
India Post Doorstep Service: देश में इंडिया पोस्ट का इस्तेमाल कई तरह से होता है. इंडिया पोस्ट देश की जनता को अलग-अलग सुविधाएं मुहैया कराता है. इसमें निवेश करने से लेकर सेविंग्स अकाउंट खुलवाना हो या फिर अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग करनी हो या अपनी बेटियों के लिए निवेश करना हो, जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. लेकिन अपनी इन सभी सुविधाओं और सर्विस को घर-घर पहुंचाने के लिए (Doorstep Service) के लिए इंडिया पोस्ट ने और नए 10 हजार पोस्ट ऑफिस खोलने की योजना बना रहा है. सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप सर्विस मुहैया कराने के लिए इंडिया पोस्ट (India Post) अलग-अलग प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है.
खोले जाएंगे नए 10 हजार पोस्ट ऑफिस
विभाग के टॉप अधिकारी की ओर से ये जानकारी सामने आई है. भारतीय पोस्ट विभाग के सचिव अमन शर्मा ने CII कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी और बताया कि इंडिया पोस्ट अपनी पहुंच को बढ़ाने और सरकारी सेवाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए इस साल के अंत तक 10 हजार नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे.
सरकार की ओर से मिला इतना फंड
सचिव अमन शर्मा ने बताया कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पोस्ट ऑफिस को और मॉडर्न करने के लिए सरकार की ओर से 5200 करोड़ रुपए का फंड मिला है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हमने ड्रोन्स के जरिए गुजरात में डिलिवरी करनी शुरू की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने हमसे 2012 के आईटी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कहा है. इसी सिलसिले में पोस्टल और दूसरी सरकारी सेवाओं के लिए जल्द ही डोरस्टेप सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि अब लोगों को ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी कि वो पोस्ट ऑफिस ना आएं लेकिन सुविधाएं उनके घर तक पहुंच जाएं.
महामारी के दौरान 20 हजार करोड़ रुपए की राशि पहुंचाई
उन्होंने आगे बताया कि महामारी के दौरान, इंडिया पोस्ट ने आधार सक्षम पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के घर तक 20 हजार करोड़ रुपए राशि पहुंचाई है. सरकार ने हमसे कहा कि हम अपनी पहुंच और बढ़ाएं और ज्यादा पोस्ट ऑफिस खोलने पर जोर दिया गया. अभी हमें 10 हजार पोस्ट ऑफिस खोलने की ही अनुमति मिली है.
5 किमी के दायरे में उपलब्ध हो बैंकिंग सेवाएं
सचिव अमन शर्मा ने कहा कि सरकार चाहती है कि लोगों को अपने 5 किलोमीटर के दायरे में ही बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज की सुविधाएं मिल जाएं. इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा पोस्ट ऑफिस खोल रहे हैं. ये नए 10 हजार पोस्ट ऑफिस मौजूदा वित्त वर्ष में खोल दिए जाएंगे, जिसके बाद देश में कुल पोस्ट ऑफिस की संख्या 1.7 लाख हो जाएगी.
10:58 AM IST