Digital FD है सुरक्षित निवेश का बढ़िया ऑप्शन, खुलवाने के लिए सेविंग्स अकाउंट भी नहीं चाहिए, ये बैंक देता है ऑफर
Axis Bank यह सर्विस बिना सेविंग्स अकाउंट के भी देता है. आप बैंक की सर्विस- Axis Express Fixed Deposit के साथ कुछ मिनटों में डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सुरक्षित निवेश का इन्वेस्टमेंट टूल माना जाता है. हां, दूसरे टूल्स के मुकाबले इसका रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन आपका पैसा ज्यादा सुरक्षित और रिटर्न गारंटीड होता है. आमतौर पर ऐसा है कि किसी भी कॉमर्शियल बैंक के साथ एफडी अकाउंट खुलवाने के लिए उस बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है, लेकिन Axis Bank यह सर्विस बिना सेविंग्स अकाउंट के भी देता है. आप बैंक की सर्विस- Axis Express Fixed Deposit के साथ कुछ मिनटों में डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके अलावा Ujjivan Small Finance Bank और Equitas Small Finance Bank अपनी कैटेगरी के बैंक हैं, जो बिना सेविंग्स अकाउंट के डिजिटल एफडी अकाउंट खोल देते हैं.
डिजिटल एफडी अकाउंट की खूबियां
- डिजिटल एफडी आप ऑनलाइन ही कुछ मिनटों में खुलवा सकते हैं. अगर आप एक्सिस बैंक में खुलवा रहे हैं तो इसके लिए आपको बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट रखने की भी जरूरत नहीं है.
- आप इस एफडी को किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट से फंड कर सकते हैं.
- इस पर भी आपको बढ़िया इंटरेस्ट रेट मिलता है.
- अगर आप अपने एफडी अमाउंट में से 25 पर्सेंट अमाउंट का प्रीमैच्योर विदड्रॉल करते हैं तो आपके ऊपर कोई पेनाल्टी नहीं लगती.
- अगर एफडी टेन्योर 2 साल या इससे ज्यादा का है और आप 15 महीनों के बाद 100 पर्सेंट प्रीमैच्योर विदड्रॉल कर रहे हैं तो आपके ऊपर कोई जुर्माना नहीं लगेगा.
Axis Express Fixed Deposit खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
TRENDING NOW
- यह तीन-चार मिनटों का काम है. आपको इसके लिए बस अपने KYC डॉक्यूमेंट्स, जैसे कि पैन और आधार डिटेल्स के साथ एफडी फॉर्म देना होगा.
- आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. और आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर आप ये दो शर्तें पूरी करते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप बैंक के पहले से कस्टमर हों.
कितने तक का कर सकते हैं निवेश, और कबतक निकाल सकते हैं?
आप इस सर्विस के तहत मिनिमम 5,000 रुपये और मैक्सिमम 90,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. आप छह से 12 महीने का टेन्योर चुन सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप बिना किसी जुर्माने के अपनी एफडी में से 25 पर्सेंट तक अमाउंट निकाल सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद आपका पूरा अमाउंट आपके उस बैंक अकाउंट में चला जाएगा, जो आपने ओपनिंग फॉर्म के साथ दिया होगा.
02:01 PM IST