ये Bank लाया खास FD Scheme, 6 महीने की अवधि पर ही दे रहा 6.75% ब्याज, बस एक शर्त करनी होगी पूरी
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने एक नया एफडी (FD) प्लान शुरू किया है. यह छोटी अवधि की जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं. इस एफडी को Liquid Plus Fixed Deposit नाम दिया गया है, जो 7 दिन से 180 दिन की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने एक नया एफडी (FD) प्लान शुरू किया है. यह छोटी अवधि की जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं. इस एफडी को Liquid Plus Fixed Deposit नाम दिया गया है, जो 7 दिन से 180 दिन की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. अगर आप भी छोटी अवधि के लिए एफडी कराने की सोच रहे हैं तो ये स्कीम आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है.
बैंक ने कहा है कि यह ब्याज दर कम से कम 10 लाख रुपये की एफडी पर मिलेगा. यानी अगर आर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो इसकी शर्त ये रहेगी कि आपको कम से कम 10 लाख रुपये तो लगाने ही होंगे. वहीं आप अधिक से अधिक 3 करोड़ रुपये इसके तहत निवेश कर सकते हैं. अगर आप बल्क डिपॉजिट करते हैं तो आप 3 करोड़ रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
बैंक के एमडी और सीईओ अजय कनवाल ने कहा कि इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने के मकसद है छोटी अवधि के लिए लोगों को विकल्प देना. ग्राहक इंस्टेंट ओवरड्राफ्ट सुविधा ले सकते हैं. इसमें सेम डे रिडेम्पशन और आंशिक रूप से पैसे निकालने की सुविधा भी मिलती है. बैंक ने कहा कि इस प्रोडक्ट से आम आदमी से लेकर अमीरों और कॉरपोरेट्स तक के छोटी अवधि के निवेश के लक्ष्यों को पूरी किया जा सकता है. साथ ही सुरक्षा, लिक्विडिटी और गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बैंक का कुल डिपॉजिट 23,710 करोड़ रुपये था, जो साल दर साल के आधार पर करीब 41 फीसदी अधिक था. वहीं बैंक का करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट 4846 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल के हिसाब से 47 फीसदी अधिक है. वहीं बैंक का कुल टर्म डिपॉजिट साल दर साल के आधार पर 40 फीसदी बढ़ गया.
04:11 PM IST