₹862 प्रति लाख की ईएमआई पर यहां मिल रहा Home Loan, जानें ब्याज दर और कितना लगेगा प्रोसेसिंग शुल्क
Home Loan offers: आपका सिबिल स्कोर अगर कम से कम 780 या इससे ज्यादा है तो आपके लिए इस दर पर होम लोन लेना आसान हो जाएगा.
Home Loan offers: घर या फ्लैट खरीदने वाले हैं तो होम लोन आप भी अपनी योग्यता के मुताबिक ले सकते हैं. फिलहाल कुछ बैंक ऐसे हैं जो अच्छे सिबिल स्कोर वालों को 862 रुपये प्रति लाख की मासिक किस्त (EMI) पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं. कुछ दिग्गज बैंक या हाउसिंग लोन कंपनी फेस्टिवल ऑफर के तहत प्रोसेसिंग फीस सहित दूसरे शुल्क में भी छूट दे रहे हैं. अगर आप भी होम लोन (Home Loan) लेने वाले हैं तो सबसे सस्ती दरों पर भी लोन ले सकते हैं.
एसबीआई होम लोन
सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई से आप 8.40 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन (Home Loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हां, यहां आपका सिबिल स्कोर अगर कम से कम 780 या इससे ज्यादा है तो यह काफी आसान हो जाता है. बैंक से लोन पास होने में परेशानी नहीं आती है. इस दर पर आप 862 रुपये प्रति लाख मासिक किस्त के हिसाब से होम लोन 20 साल के लिए ले सकते हैं. यह 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए है. इसके बाद की राशि के लिए ब्याज दर में बदलाव हो सकता है. उदाहरण के लिए अगर आपकी मंथली सैलरी 50 हजार रुपये है तो आपको 35 लाख रुपये के करीब तक का होम लोन (SBI home loan) मिल सकता है.
एचडीएफसी होम लोन
हाउसिंग लोन सेक्टर की कंपनी एचडीएफसी भी फिलहाल 8.40 प्रतिशत पर होम लोन ऑफर कर रही है. यहां भी अच्छे सिबिल स्कोर वालों को इस दर पर फ्रेश होम लोन (HDFC home loan) ऑफर किया जा रहा है. 20 साल के लिए आप 862 रुपये प्रति लाख मासिक किस्त के हिसाब से होम लोन (Home Loan) ले सकते हैं. एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 15 साल के लिए यही होम लोन लेते हैं तो आपको 979 रुपये प्रति लाख ईएमआई चुकाना होगा.
कोटक महिंद्रा बैंक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank home loan) से भी आप 8.30 प्रतिशत या 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं. होम लोन (Home Loan) के लिए सैलरी पाने वाले या खुद का कारोबार करने वाल दोनों ही योग्य होते हैं, हालांकि सैलरी पाने वालों के मुकाबले खुद कारोबार करने वालों को थोड़ा ज्यादा ब्याज देना होता है. 8.40 प्रतिशत ब्याज दर पर 862 रुपये प्रति लाख मासिक किस्त बनता है और 8.30 प्रतिशत ब्याज दर पर 855 रुपये मासिक किस्त चुकाना होगा.
फीस का क्या है फंडा
अगर आप उपर्युक्त तीनों बैंकों या कंपनी से होम लोन लेते हैं तो शुल्क के मामले में आपको कुछ राहत मिल सकती है. फिलहाल एसबीआई जीरो प्रोसेसिंग फीस (processing fee for home loan) ऑफर कर रहा है. कोई छिपा शुल्क भी नहीं है.एचडीएफसी में कुल लोन अमाउंट का 0.50% और जीएसटी चुकाना होगा.इसके अलावा, चेक डिसओनर चार्ज, लिस्ट ऑफ डॉक्यूमेंट चार्ज सहित कुछ चार्ज देने हो सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक भी लोन अमाउंट का 0.5% और टैक्स प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चार्ज करता है.
01:26 PM IST