मुफ्त में फिल्म SUPER 30 देखने का मौका! यह बैंक दे रहा 30 कपल मूवी वाउचर जीतने का ऑफर
HDFC BANK : द पेजैप सुपर 30 कॉन्टेस्ट का आयोजन फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हो रहा है. यह कॉन्टेस्ट सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए हैं. इसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं.
विजेता के नामों की घोषणा 16 जुलाई 2019 को की जाएगी. (जी बिजनेस)
विजेता के नामों की घोषणा 16 जुलाई 2019 को की जाएगी. (जी बिजनेस)
अगर आप फिल्म देखने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए 30 कपल मूवी वाउचर जीतने का बेहतरीन मौका है. यह ऑफर निजी क्षेत्र का HDFC BANK लेकर आया है. इसमें आपको आज यानी 12 जुलाई को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सुपर-30 से जुड़ चंद सवालों के जवाब देने होंगे. अगर आप रिकॉर्ड कम से कम समय में उन सभी सवालों का सही जवाब दे देते हैं तो आप 30 कपल मूवी वाउचर जीत सकते हैं.
कॉन्टेस्ट में क्या
एचडीएफसी बैंक ने इस कॉन्टेस्ट का नाम द पेजैप सुपर 30 कॉन्टेस्ट रखा है. इस कॉनटेस्ट में सवालों के सबसे तेज जवाब देने वाले ही वाउचर जीत सकेंगे. इसमें फिल्म और एचडीएफसी बैंक के पेजैप से जुड़े कुल पांच सवाल पूछे जाएंगे, जिसका आपको सबसे तेज और सही जवाब देना है.
16 जुलाई को विजेता घोषित होगा
एचडीएफसी बैंक का यह कॉन्टेस्ट 11 जुलाई 2019 से शुरू है और यह 14 जुलाई 2019 तक चलेगा. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कॉन्टेस्ट के विजेता के नामों की घोषणा 16 जुलाई 2019 को की जाएगी. 30 कपल मूवी वाउचर की वैल्यू 500 रुपये के बराबर है.
Calling all Movie Buffs! Here's your chance to win 30 Couple Movie Vouchers. All you have to do is - Answer a few simple questions related to the movie #Super30 & HDFC Bank PayZapp, correctly and quickly! Participate now: https://t.co/uXWdklnxbp
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) July 12, 2019
Download: https://t.co/EIGtMSBdZR pic.twitter.com/076jWoVxqr
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
यहां हो रहा कॉन्टेस्ट
द पेजैप सुपर 30 कॉन्टेस्ट का आयोजन फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हो रहा है. यह कॉन्टेस्ट सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए हैं. इसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं. यहां इस बात का ध्यान रखें कि एचडीएफसी बैंक के पास इसकी शर्तों में कभी भी बदलाव करने का अधिकार होगा. ये ऑफर न तो नकदी में बदला जा सकेगा और न ही इस पर कोई मोल-भाव किया जा सकेगा.
04:34 PM IST