Senior Citizens के लिए खुशखबरी, एफडी कराने पर इस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए क्या हैं नए एफडी रेट्स
एफडी में ब्याज दर बढ़ने की रेस में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare small finance bank) का नाम भी जुड़ गया है. इस बैंक में ब्याज की नई दरें 11 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं.
Senior Citizens के लिए खुशखबरी, एफडी कराने पर इस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए क्या हैं नए एफडी रेट्स (Zee Biz)
Senior Citizens के लिए खुशखबरी, एफडी कराने पर इस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए क्या हैं नए एफडी रेट्स (Zee Biz)
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जब से रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, लोन लेने वालों के मुश्किलें बढ़ गई हैं, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों की चांदी हो गई है. इसका कारण है कि रेपो रेट बढ़ने के बाद से कर्ज तो महंगा हो गया है, लेकिन एफडी पर निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. एफडी में ब्याज दर बढ़ने की रेस में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare small finance bank) का नाम भी जुड़ गया है. इस बैंक ने दो करोड़ से कम की सभी एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. 11 अक्टूबर से नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं.
ये हैं बैंक की नई ब्याज दरें
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% की दर से और 46 दिनों से 90 दिनों तक के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5% की दर से ही ब्याज देना जारी रखेगा. 91 और 180 दिनों के बीच जो एफडी मैच्योर होंगी, उन पर अब ये बैंक 4.5% ब्याज देगा. जबकि 181 से 364 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.5% ब्याज मिलेगा. 12 से 24 महीने के बीच पूरे होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज 6.75% होगा. 500 दिन की अवधि में 7.25 फीसदी और 1000 दिन की अवधि में 7.75% ब्याज मिलेगा. 24 महीने 1 दिन की एफडी से लेकर 48 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट, 48 महीने 1 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट से लेकर 59 महीने की एफडी पर 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं 66 महीने 1 दिन की एफडी से लेकर 84 महीने की एफडी पर 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.
सिनियर सिटीजंस की चांदी
TRENDING NOW
एफडी पर ब्याज के मामले में वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा हुआ है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की एफडी पर स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट से 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा. वरिष्ठ नागरिक को 7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50% से लेकर 8.25% की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा अगर बैंक में उनका जॉइंट खाता है और फर्स्ट अकाउंट होल्डर सीनियर सिटीजन है, तब भी उन्हें नई ब्याज दरों का लाभ मिलेगा.
क्यों बढ़ीं बैंक की ब्याज दर
बता दें कि जब भी रिजर्व बैंक ब्याज दरों को बढ़ाता या घटाता है, तो सभी बैंक ग्राहकों को इसे पारित कर देती है क्योंकि लोन और अन्य बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें बेंचमार्क से जुड़ी होती हैं. ज्यादातर बैंक एफडी या किसी भी अन्य बचत योजनाओं पर सीनियर सिटीजंस को ज्यादा ब्याज देती हैं. सितंबर में RBI ने चौथी बार रेपो रेट बढ़ाया है और इसी के साथ बैंकों ने भी लोन व बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है. इस कड़ी में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस ने 11 अक्टूबर से ब्याज की नई दरों को लागू किया है.
01:56 PM IST