फिर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा; जानिए RBI के खजाने में अब कितना बाकी है
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई और यह एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. लगातार दो हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा घट गया है.
डॉलर में मजबूती के कारण गिरते रुपए को सपोर्ट करने के लिए रिजर्व बैंक डॉलर रिजर्व का लगातार इस्तेमाल कर रहा है. नतीजन विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते कमी दर्ज की गई और यह एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 मई को समाप्त सप्ताह में 4.34 बिलियन डॉलर घटकर 589.14 बिलियन डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह, देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.05 बिलियन डॉलर घटकर 593.48 बिलियन डॉलर रह गया था. अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
रुपए को संभालने में खर्च हो रहा रिजर्व
वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपए के बचाव के लिए मुद्रा भंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 26 मई को समाप्त सप्ताह में, मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.01 बिलियन डॉलर घटकर 520.93 बिलियन डॉलर रह गया. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में आई 22.5 करोड़ डॉलर की गिरावट
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 22.5 करोड़ डॉलर घटकर 44.90 बिलियन डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 बिलियन डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.11 बिलियन डॉलर रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:44 PM IST