FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले! 13 सितंबर से एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
FD Rate Hike: सरकारी क्षेत्र के बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने एफडी की दरों में बदलाव किया है. बैंक की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किया गया है और वो 13 सितंबर से लागू हो जाएंगी.
FD Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में इजाफा करने के बाद अब सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक कर्ज की दरों को महंगा कर रहे हैं. हालांकि इसी के साथ बैंक अपने एफडी रेट्स में भी इजाफा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपनी ग्राहकों को बढ़िया खुशखबरी दी है. बैंक ने अपने FD रेट्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ये नई दरें 13 सितंबर यानी कल से लागू हो जाएंगी. इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम राशि वाले एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. अगर आपके पास एकमुश्त राशि है और आप इसे किसी अच्छे और सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते हैं तो एफडी में निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इंडियन ओवरसीज बैंक अपने कस्टमर को एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है.
इंडियन ओवरसीज बैंक की नई ब्याज दरें
- 7-29 दिन की FD - 3.25%
- 30-45 दिन की FD - 3.35%
- 46-90 दिन की FD - 3.75%
- 91-120 दिन की FD - 4.10%
- 121-179 दिन की FD - 4.10%
- 180-269 दिन की FD - 4.65%
- 270 दिन से 1 साल की FD - 4.65%
- 1-2 साल के बीच की FD - 5.50%
स्पेशल एफडी पर स्पेशल ब्याज
इंडियन ओवरसीज बैंक ने 444 दिन की एक स्पेशल एफडी लॉन्च की है. इस स्कीम में कस्टमर को 444 दिन के लिए 5.65 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अगर कस्टर 2-3 साल के लिए एफडी कराता है तो उसे 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1000 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा.
ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं एफडी पर रेट
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी की दरों में बढ़ोतरी की है. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भी अपने एफडी की दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. ये दरें 9 सितंबर से लागू हो चुकी हैं.
03:23 PM IST